Company

जल्दी करे महिंद्रा फाइनेंस कम रेट में दे रही है कार लोन जानिए कैसे 🚗

दोस्तों आज के जमाने में ज्यादातर लोग कार खरीदना चाहते हैं और कई सारे लोगों का सपना होता है कि वह कार खरीदें इसलिए दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मे लोन पर कार कैसे ले उसके बारे में बात करेंगे तो दोस्तों आप अगर लोन पर कार खरीदना चाहते है तो मेरा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े मै आपको इस आर्टिकल में महिंद्रा फाइनेंस से कार लोन कैसे ले उसके बारे मे जानकारी दूंगा और इस जानकारी से आप आसानी से कार लोन ले सकते हो।

Mahindra Finance car loan

कार लोन यानी कि अगर आप कोई कार खरीदना चाहते हो और आपके पास उतने पैसे नहीं है कि जितने मैं आप कार खरीद सको और तब आप कोई बैंक या फाइनेंस से लोन लेकर कार खरीदते हो तो उसे कार लोन कहते है।

Mahindra Finance कार लोन पर ऑन रोड 100% तक लोन देती है और कार लोन की मुद्दत 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की होती है।

इस फाइनेंस से लोन लेने के लिए अगर आप वेतन दार है तो आपकी आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और अगर आप स्वरोजगार है तो आपकी आयु 21 साल से कम और 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

स्वरोजगार को 1 साल पुराना एक्सपीरियंस होना चाहिए तभी लोन मिलती है। यह फाइनेंस होम लोन, पर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन, बिजनेस लोन वैसे कई प्रकार की लोन देती है। महिंद्रा फाइनेंस पुरानी कार पर भी लोन देते हैं लेकिन 10 साल पुरानी नहीं होनी चाहिए और कार पर टॉप अप लोन भी देते है।

लोन के बारे में जानकारी

1) न्यू कार लोन – अगर आप लोन पर नई कार खरीदना चाहते हो तो उसे न्यू कार लोन कहते है। इस कार को खरीदने के लिए महिंद्रा फाइनेंस 100% तक फंडिंग करता है यह लोन आपको 1 दिन में मिल जाती है।

2) यूज कार लोन( पुरानी कार लोन) – अगर आप कार किसी दूसरे मालिक के पास से लेते हैं और पुरानी है और वह कार आप लोन पर खरीदना चाहते हो तो उसे यूज़ कार लोन कहते हैं यह कार खरीदने के लिए 95% तक फंडिंग मिलता है।

3) टॉप अप लोन – अगर आपकी कार लोन चल रही है और किसी कारण सर आपको पैसे की जरूरत हो और आप उस कार पर और ज्यादा लोन ले तो उसे टॉप अप लोन कहते हैं टॉप अप लोन के लिए आपको ऑफर भी मिल सकता है।

4) रिफाइनेंस लोन – आपकी कार की लोन चल रही थी और फिर वह पूरी हो गई है परंतु आपको फिर से लोन लेना है तो उसे रिफाइनेंस लोन कहते हैं इस लोन के लिए आपको ऊपर भी दिया जाता है।

विशेषता और लाभ

  • कार लोन आसानी से मिल जाती है और कम डॉक्यूमेंट में मिल जाती है
  • नई पुरानी दोनों कार पर लोन मिलती है लेकिन 10 साल पुरानी नहीं होनी चाहिए
  • आपकी कार लोन चल रही है और आपको पैसे की जरूरत है तो उस पर टॉप अप लोन भी मिल सकती है
  • Mahindra Finance कार लोन पर ऑन रोड 100% तक फंडिंग करती है
  • अगर आपकी कार लोन का भुगतान योग्य समय पर हो रहा है तो आपको टॉप अप लोन या फिर पर्सनल लोन के लिए भी ऑफर मिलता है
  • लोन का ब्याज दर आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर आपको मिलता है
  • कार लोन के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकती हो और ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हो

कार लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • इनकम प्रूफ

अप्लाई कैसे करे

कार लोन लेने के लिए आप आपके नजदीक में जहां पर भी महिंद्रा फाइनेंस की शाखा है वहां पर विजिट कीजिए और कार लोन के बारे में पूछताछ कीजिए। आपके डॉक्यूमेंट दिखाइए और आप कौन सी कार खरीदना चाहते हो वह बताइए और फिर आप उनको पूछिए की आपको कितने लोन मिल सकती है और कितना ब्याज दर आएगा।

फिर उसके बाद अगर आप कार लोन लेना चाहते हो तो कार लोन का फॉर्म भर कर आपके डॉक्यूमेंट जोड़कर लोन के लिए अप्लाई कर दीजिए और अगर आप ऑनलाइन कार लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आप महिंद्रा फाइनेंस की वेबसाइट पर जाकर कार लोन के ऑप्शन में जाकर सब डिटेल भरकर कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Also more: बजाज कार्ड के फायदे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *