कृषि लोन डीटेल्स । Krishi Loan Kaise Le

Krishi Loan Kaise Le

दोस्तों लोन के बारे में तो सब लोग जानते है लोन कई प्रकार की होती है और सब लोन के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट लगते है। उसमें से दोस्तों आज हम कृषि लोन के बारे में बात करेंगे दोस्तों ज्यादातर किसान अपना गुजारा खेती करके करते है।

कृषि लोन यानी कि दोस्तों किसानों को जो लोन अपनी खेती के छोटे-मोटे काम के लिए दी जाती है उस लोन को कृषि लोन कहते हैं Krishi Loan किसानों को ही मिलती है।

Krishi Loan Kaise Le । कृषि लोन कैसे मिलेगा

कई बार कम बारिश या फिर ज्यादा बारिश या फिर और कोई कारण से किसानों की फसल अच्छी नहीं होती है और उनके पास दूसरी बार खेती करने के लिए पैसे नहीं होते है। तो वह लोग कृषि लोन लेकर अपनी खेती दुबारा से कर सकते हैं इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है।

यह लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, करूर वेश्य बैंक, इंडस्ट्रियल बैंक, यूनियन बैंक ऐसी कई प्रकार की बैंक कृषि लोन ऑफर करती है।

सब बैंक में कृषि लोन के ब्याज दर अलग-अलग है और प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग है।

Krishi Loan किसानों को काफी आसानी से मिल जाती है और कृषि लोन के काफी प्रकार है उसमें से हम थोड़े बहुत प्रकार के बारे में बात करेंगे।

कृषि लोन के प्रकार

1) पाक लोन – यह लोन लेने के लिए किसान को किसान क्रेडिट कार्ड निकालना पड़ता है और उस किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से वह पाक लोन का पैसा उठा सकता है इस लोन का उपयोग किसान अपनी खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है।

2) कृषि मुद्दत लोन – यह लोन आप ज्यादा समय के लिए ले सकते हो यह लोन किसान बिन मौसमी खर्च करने के लिए ले सकता है। इस लोन को पवन चक्की, सौर ऊर्जा वैसे साधनों की खरीदी के लिए कर सकते हैं इस लोन की मुद्दत 4 साल तक होती है।

3) सोलर पंप सेट लोन – कोई किसान छोटी सिंचाई योजना से जुड़ा हुआ है और फोटो वॉल्टिक पंप सिस्टम खरीदना चाहता है तो यह लोन ले सकता है इस लोन की मुद्दत 10 साल तक की होती है।

4) कृषि प्रवृत्ति के लिए लोन – किसान खेती करने के लिए अपने खर्चो को निकालने के लिए यह लोन ले सकता है।

5) फार्म मैकेनाइजेशन लोन – किसान यह लोन अपने खेती के साधन खरीदने के लिए ले सकता है जैसे कि ट्रैक्टर नया खरीदने के लिए या फिर उसको ठीक करने के लिए ले सकते है।

6) फॉरेस्ट्री लोन – जो कोई किसान बंजर जमीन को अच्छी करना चाहता हो या फिर टपक सिंचाई लगाना चाहता हो वैसे कामों के लिए यह लोन ले सकते है।

7) बागायति लोन – सब्जी की खेती करने के लिए या फिर फूलों की खेती करने के लिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

कृषि लोन की विशेषताएं

  • यह लोन केवल किसानों के लिए है इसलिए यह लोन किसानों के लिए लेना काफी आसान है।
  • कृषि लोन कम डॉक्यूमेंट में और बिना किसी दिक्कत से मिल जाती है।
  • इस लोन का ब्याज दर दूसरी लोन के मुकाबले कम होता है।
  • ऐसी कई कृषि लोन है जो बिना किसी सिक्योरिटी के मिलती है।
  • कृषि लोन लेने से सरकार द्वारा कई प्रकार के फायदे होते है।

कृषि लोन का उपयोग कहां कर सकते है

  • खेती की मशीनरी और साधन की खरीदी के लिए कर सकते है।
  • खेती के लिए जमीन खरीदने के लिए आप कृषि लोन ले सकते है।
  • बागायती प्रोजेक्ट की खेती करने के लिए आप लोन ले सकते है।
  • गाय भैंस खरीदने के लिए आप लोन ले सकते है।
  • मरघा उछेर केंद्र बनाने के लिए आप यह लोन ले सकते है।
  • मस्त उद्योग केंद्र बनाने के लिए आप यह लोन का उपयोग कर सकते है।
  • छोटे-मोटे खर्चों को पूरा करने के लिए आप यह लोन ले सकते हैं जैसे कि खेती करने के लिए बियारन, पाक में डालने के लिए दवाई।

Krishi Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आईडी प्रूफ ( पान कार्ड, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी एक )
  • ऐड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, पासपोर्ट कोई भी एक )
  • बैंक में खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन के दस्तावेज

कृषि लोन के लिए अप्लाई कैसे करे

  • आप जिस भी बैंक से Krishi Loan लेना चाहते हो उस बैंक में जाकर उस बैंक के अधिकारी को मिलिए।
  • और उस अधिकारी को बताइए कि आप कृषि लोन लेना चाहते हो और कृषि लोन के लिए कोई ऑफर है या नहीं उसके बारे में जानकारी लीजिए।
  • उसके बाद आप बताइए कि आपको किस लिए कृषि लोन चाहिए उसके बाद आपको बैंक का अधिकारी बताएगा कि आपको कितनी लोन मिल सकती है।
  • फिर उसके बाद आप लोन के बारे में जानकारी लीजिए की लोन में कितना ब्याज दर आएगा और कितनी प्रोसेसिंग फीस आएगी।
  • और उसके बाद अगर आप लोन लेना चाहो तो आप उस लोन का फॉर्म साइन करके अपने डॉक्यूमेंट उसके साथ जोड़कर बैंक में जमा कर दीजिए।
Krishi Loan Kaise Le

एक बीघा पर कितना लोन मिलता है

1 बीघा ज़मीन पर लोन की कीमत उस जमीन के असली कीमत (original Price) के हिसाब से भी निकाला जाता है। जैसे उदारण के लिए अगर किसी ज़मीन का दर वर्तमान समय में 30 लाख है। तो सरकार आपको उस जमीन पे उसके वर्तमान दर के 60% से 70% ही लोन देगा मतलब 18 से 21 लाख तक।

दोस्तों ऊपर बताई गई सब डिटेल Krishi Loan कैसे ले उसके बारे में थी और अगर आप इससे भी ज्यादा Krishi Loan के बारे में जानना चाहते हो तो आपके नजदीक में जहां पर भी बैंक है। वहां जाकर कृषि लोन के बारे में जानकारी लीजिए।

Also More: महिंद्रा फाइनेंस कार लोन

आशा है कि आप को मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ऐसे ही कई आर्टिकल आपको मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगे जो आपके काफी काम आ सकते हैं इसलिए दोस्तों आप मेरी वेबसाइट की विजिट अवश्य कीजिए।

हमारी वेबसाइट पर आपको पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, e-mudra लोन, एटीएम से लोन, क्रेडिटबी एप से लोन, महिला ग्रुप लोन, ऑटो लोन, टू व्हीलर लोन, तबेला लोन,Buddy loan, बजाज कार्ड से लोन, यूनियन बैंक से लोन वैसी कई लोनो के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके काम आ सकती है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *