सिर्फ एक क्लीक में जाने श्रीराम फाइनेंस होम लोन कैसे ले ✅
इस आर्टिकल में हम आपको श्रीराम फाइनेंस होम लोन कैसे ले, क्या प्रोसेस है और क्या करना पड़ेगा उसके बारेमे जानेंगे।
दोस्तों अगर आपका सिबिल खराब है और आपको कोई बैंक होम लोन नहीं दे रही है पर आप होम लोन लेना चाहते हो तो उसकी जानकारी के लिए आप मेरा आर्टिकल जरूर पढ़ें।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस गांव में होम लोन नहीं देती है वह सिर्फ शहर में होम लोन देती है।
Shriram Finance Loan
अगर आपका कहीं पर पहले लोन चल रहा था और आपने उस लोन का पेमेंट कोई कारण सर नहीं किया था और आपका सिबिल खराब हुआ था लेकिन उसके बाद आपने वह पेमेंट कर दिया है और उस लोन को पूरा चुका दिया है तो वह सब डॉक्यूमेंट देखकर श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस आपको होम लोन दे सकता है।
दोस्तों सिबिल को सुधारने के लिए आपको जिस लोन का हफ्ता बाउंस हुआ है वह तुरंत भर दे और बाकी का पेमेंट टाइम सर करते रहे तो आपका सिबिल अच्छा हो जाएगा।
आपका लोन का हफ्ता जब भी बाउंस हुआ है उसका रेगुलर 6 महीने पेमेंट कीजिए और उसके बाद श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में होम लोन के लिए अप्लाई कीजिए।
फिर आपको आसानी से श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस से लोन मिल जाएगा।
होम लोन लेने के फायदे
दोस्तों आपका सिबिल कोई कारण सर थोड़ा खराब होगा तो आपको कोई बैंक किया फाइनेंस लोन नहीं देगा लेकिन आपको श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन मिल सकता है।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंससे होम लोन लेने के लिए अगर आपकी सैलरी केस आ रही है तो भी वह लोन देता है।
लोन लेने के लिए आपकी फैमिली की जो भी इनकम होगी कोई पानी पुरी वाला हो, कोई ऑटो रिक्शा चला रहा हो, कोई सब्जी बेच रहा हो सबकी इनकम लेकर आप होम लोन ले सकते हो।
अगर मकान का कोई पुराना डॉक्यूमेंट खो गया है तो भी अप्रूवल लेकर लोन देता है।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस एन आर आई जो भारत के निवासी नहीं है उन्हें भी होम लोन देता है।
यह फाइनेंस 70 साल तक लोन देता है जो कई बैंक या फाइनेंस 65 साल तक ही लोन देते हैं।
आपका जो मकान है उस मकान के वैल्यूएशन के 90% तक लोन देता है लेकिन उसके लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होनी चाहिए वरना कम लोन मिल सकता है।
किस–किस को होम लोन देता है
- आपके पास इनकम के कम डॉक्यूमेंट है तो भी होम लोन देता है।
- आप जॉब करते हो और आपकी सैलरी केस में आ रही है तो भी होम लोन मिलता है।
- मिल्क इनकम और खेती की इनकम को भी मान्य रखती है और इस इनकम पर भी होम लोन मिलता है।
- जॉब वाले कस्टमर के लिए निरुती तक का लोन देता है और बिजनेस वाले को 70 साल तक होम लोन देता है।
- जिसकी आयु 25 साल से ज्यादा और 70 साल से कम हो उन लोगों को होम लोन देता है।
- 1 लाख से 10 करोड़ तक लोन देता है और लोन की मुद्दत 25 साल तक देता है।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में होम लोन के लिए डॉक्यूमेंट
KYC डॉक्यूमेंट ( कोई भी एक चाहिए)
- पान कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- इलेक्शन कार्ड
ऐड्रेस प्रूफ ( कोई भी एक चाहिए)
- आधार कार्ड
- इलेक्शन कार्ड
- टेलीफोन बिल
- गैस बिल
- बैंक स्टेटमेंट
- इलेक्ट्रिक बिल
- रेंट एग्रीमेंट
साइन प्रूफ ( कोई भी एक चाहिए)
- पान कार्ड
- बैंक से वेरीफिकेशन प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
आयु प्रूफ ( कोई भी एक चाहिए)
- पान कार्ड
- आधार कार्ड
- इलेक्शन कार्ड
- पासपोर्ट
- जन्म प्रमाण पत्र
इनकम प्रूफ जॉब वालों के लिए
- लास्ट 3 महीने की सैलेरी स्लिप
- 2 साल के फॉर्म नंबर 16
- 6 महीने का सैलरी अकाउंट का स्टेटमेंट
इनकम प्रूफ बिजनेस वालों के लिए
- इनकम टैक्स आईटी रिटर्न
- गुमास्ताधारा लाइसेंस
- 6 महीने का करंट अकाउंट का स्टेटमेंट
इनकम प्रूफ केस सैलरी वालों के लिए
- कैश सैलेरी का लेटर पैड
- 2 साल का जॉब का प्रूफ
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Also More: HDFC Personal Loan in Hindi
श्रीराम फाइनेंस होम लोन कैसे ले ने की जानकारी। Shriram Housing Finance Loan Kaise Le
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस की डिटेल आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हो और ऑफलाइन यानी कि जहां पर श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस है।
वहां जाकर आप अपने जो भी प्रश्न है उसके बारे में जान सकते हैं जैसे कि कितना ब्याज दर आएगा कितनी प्रोसेसिंग फी लगेगी आपका लोन का टाइम कितना लगेगा वह सब जानकारी आप वहां जाकर ले सकते हैं।
होम लोन की डिटेल आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हो और उस से आपको कितने लोन मिल सकती है।
उसका अंदाजा मिल जाता है लेकिन आपको वहां तो जाना ही पड़ेगा ऑनलाइन सिर्फ आप चेक करके आपका फॉर्म ही भर सकते हैं आगे की प्रोसेस के लिए आपको आपके नजदीक में जहां पर भी श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस है वहां पर जाना पड़ेगा और सब डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ेंगे।
आपको श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में जाकर होम लोन का फॉर्म मैं साइन करके सब डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ते हैं और फिर उसके बाद ही आप की लोन की प्रोसेस स्टार्ट होती है।
दोस्तों यह थी श्रीराम फाइनेंस होम लोन कैसे ले उनके बारे में जानकारी अगर आप और कई बैंक या फाइनेंस के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं।