loan

👉 क्या होती है मॉर्गेज लोन कैसे ले? ये लोन लेने से पहेले इतनी बातो का ध्यान रखे 🙏

दोस्तों मॉर्गेज लोन की जानकारी और उस मॉर्गेज लोन कैसे ले ते हैं और यह लोन किस को मिल सकती है उन सब की जानकारी के लिए आप मेरा आर्टिकल जरूर पढ़े

मॉर्गेज लोन क्या होता है

मॉर्गेज लोन यानी कि आपके पास पहले से ही मकान है आपके नाम का और आपको पैसे की जरूरत है और उस टाइम आप उस मकान के दस्तावेजों को बैंक में गिरवी रख कर जो पैसे लेते हैं उसे मॉर्गेज लोन कहते हैं

मॉर्गेज लोन के बारे में जानकारी

  • दोस्तों होम लोन और मॉर्गेज लोन में ज्यादा फर्क होता है होम लोन से मॉर्गेज लोन का ब्याज ज्यादा होता है
  • होम लोन में आपको मकान खरीदने के लिए लोन मिलता है और मॉर्गेज लोन में आपको पैसे चाहिए इसलिए आपको लोन मिलता है
  • मॉर्गेज लोन में सरकार द्वारा दी गई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है वह सिर्फ होम लोन वाले को ही मिलता है तो उस लिए अगर आप अप्लाई कर रहे हो तो मत कीजिएगा वह आपको नहीं मिल सकता है
  • मॉर्गेज लोन ज्यादातर बिजनेस वाले को ही मिलता है जॉब वालों को ज्यादातर बैंक के मॉर्गेज लोन नहीं देती है

मॉर्गेज लोन लेने से पहले ध्यान में रखने की बातें

मॉर्गेज लोन लेने से पहले आपको सब बैंक और फाइनेंस के ब्याज दर के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि आप जहां पर कम ब्याज दर है वहां पर अपनी लोन करवा सको और इससे आपका फायदा होता है

  • आप जहां पर लोन करवा रहे हो वहां लोन हो जाने तक कितना खर्च लगेगा और आपका लोन का पैसा आपको कितना मिलेगा वह सब डिटेल के बारे में जानकारी ले ले क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं कि आपके लोन का प्रोसेसिंग चार्ज आपके लोन में से कट के आता है और फिर भी आपके पास से चार्ज लेते हैं
  • मॉर्गेज लोन अगर आपको पैसे की जरूरत हो तो ही ले क्योंकि मॉर्गेज लोन में कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिलता है उसका पेमेंट कितना है वह सब आपको करना पड़ता है
  • लोन लेने के बाद अगर लोन का पेमेंट बीच में करना हो तो उसमें कोई पेनल्टी चार्ज या कोई और चार्ज तो नहीं लगेगा उसकी जानकारी भी ले ले ताकि बाद में दिक्कत ना हो

मॉर्गेज लोन माहिती

मॉर्गेज लोन लेने के लिए बिजनेसमैन के जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. पान कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. चेक करंट अकाउंट का
  5. गुमास्ताधारा
  6. 3 साल के आईटी रिटर्न
  7. जीएसटी प्रमाण पत्र
  8. साल का बैंक स्टेटमेंट करंट अकाउंट का
मॉर्गेज लोन लेने के लिए जॉब वाले की जरूरी डॉक्यूमेंट
  1. पान कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. चेक सैलरी अकाउंट का
  5. लास्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप
  6. 2 वर्ष के फॉर्म नंबर 16
  7. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट सैलरी अकाउंट का

मॉर्गेज लोन लेने के लिए मकान के डॉक्यूमेंट

  1. कंस्ट्रक्शन परमीशन( बांधकाम परवानगी)
  2. आर्डर
  3. बिल्डिंग प्लान
  4. लेआउट प्लान
  5. आपकी और आपके पहले की सेल डीडजितनी है वह सब
  6. 7,12 के उतारा , हक पत्रक

ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तो आप कोई भी बैंक या फाइनेंस में जाकर मॉर्गेज लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो

और भी पढ़े: ऑनलाइन बेंक से लोन कैसे ले

मॉर्गेज लोन कैसे ले

मॉर्गेज लोन लेने के लिए आप जिस बैंक या फाइनेंस से लोन लेना चाहते हो वहां पर आपके डॉक्यूमेंट लेकर जाइए और आपके डॉक्यूमेंट उस बैंक या फाइनेंस में दिखाइए फिर उसके बाद वह आपको बताएंगे कि आपकी लोन हो सकती है या नहीं और हो सकती है तो उसका ब्याज दर क्या आएगा और कितने तक होगी उसकी जानकारी देगा और वहां से आपको ज्यादा ब्याज दर लगे या लोन कम लगे तो दूसरी बैंक के फाइनेंस में जाकर मिल सकते हैं

जब आप फाइनल कर लो किस बैंक या फाइनेंस से लोन लेना है उसके बाद आप वहां जाकर अपने डॉक्यूमेंट जमा करवाइए और मॉर्गेज लोन के फॉर्म में साइन कीजिए

उसके बाद आपका फॉर्म सारा भर कर जमा कर देंगे उसके बाद आपके लोन की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी पर फिर बैंक या फाइनेंस की जो भी कार्यवाही है वह पूरी होने के बाद आपको लोन का पैसा मिल जाता है

ऊपर जो भी माहिती दी गई है वह सब मॉर्गेज लोन के बारे में थी अगर आप इससे भी ज्यादा जानना चाहते हो तो आपके नजदीकी में जहां पर भी बैंक या फाइनेंस है वहां जाकर ले सकते हैं और अपनी लोन करवा सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *