App

PhonePe से लोन कैसे ले जानने के लिए यह क्लिक करे !

हेलो दोस्तों क्या आप लोन लेना चाहते है ? अगर आप लोन लेना चाहते है और बैंक में भी नहीं जाना चाहते तो आज में आपको ऑनलाइन प्लेटफोर्म फोन पे के द्वारा लोन लेने का स्टेप बताऊंगा। आजकल ऑनलाइन बहुत चल रहा है और आप सभी अपने स्मार्ट फोन में ऑनलाइन खरीदी, रिचार्ज और पैसे ट्रान्सफर करते होगे तो ज्यादातर लोग फोन पे अप्लिकेशन युस करते होगे। अगर आप फोन पे यूज करते है और फोन पे से लोन लेना चाहते है तो आज में आपको इस पोस्ट में लोन लेने के कुछ स्टेप और इनफार्मेशन बताऊंगा।

PhonePe App का इस्तेमाल आप बहुत सी चीजों के लिए करते होंगे। लेकिन PhonePe ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 0% ब्याज के साथ PhonePe पर्सनल लोन लॉन्च किया है और हाल ही में कुछ लोगों को पैसे की जरूरत के कारण PhonePe लोन लागू करके लोन मिला है। PhonePe लोन उन लोगों के लिए मददगार है जो कम समय में तुरंत लोन पाना चाहते है।

लोन कैसे ले और केसे लोन देता है

दोस्तों सबसे पहले में आपको बतादू की Phone Pay खुद लोन नहीं देता है, अब आप सोच रहे होंगे कि हमें लोन कौन देगा। फोन पे देगा लोन, Phone Pay ने कई लोन कंपनियों या लोन एप्लिकेशन के साथ करार किया है, जिसके जरिए आपको Phone Pay Loan मिलेगा, अब यह लोन आपको कैसे मिलेगा उसके बारेमे जानकारी बताऊंगा ।

PhonePe से लोन लेने के स्टेप

सबसे पहले आपको अपने फोन में यह एप्लीकेशन इंस्टोल करना है । इसके बाद आपको इसके अंदर फोन नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा। PhonePe में अपना बैंक खाता जोड़ने के लाना है इसके बाद एक ओर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा उसका नाम है उसका नाम है फ्लिपकार्ट इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है फिर आपको उसी फोन नंबर से रजिस्टर करना है जो आपने फोन पे में क्या रजिस्टर है? इतना हो जाने के बाद अपनी PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करना है इसमें PhonePe पे लेटर ओपन कर लेना है।

अब आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे । उसके बाद आपको 5,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए का लिमिट मिल जायेगा। फिर Phone Pe Open करें और My Money पर क्लिक करें। My Money पर क्लिक करने के बाद आपको Phone Pe Limit दिखाई देगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है।

फोन पे लोन Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain

फोनपे लोन के लिए पात्रता क्या-क्या है ?

  • Phone App से Loan लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 58 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • Phonepe से लोन लेने के लिए भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आपका रोजगार अच्छा होना चाहिए।
  • Phonepe से Loan लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।

PhonePe से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सिबिल स्कोर 600+। होना चाहिए

Also read more: आधार कार्ड से लोन कैसे ले 

what is phonepe?

PhonePe एक मोबाइल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है जिसके उपयोग से आप UPI, रिचार्ज फ़ोन नंबर, बिलों आदि का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। PhonePe यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर काम करता है और आपको बस अपने बैंक खाते का विवरण फीड करना है और बनाना है।

एक यूपीआई आईडी। वॉलेट को रिचार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एक बटन के क्लिक पर पैसा सीधे आपके बैंक खाते से सुरक्षित और सुरक्षित तरीके से डेबिट हो जाएगा।

  • IAMAI इंडिया डिजिटल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल भुगतान उत्पाद / सेवा श्रेणी और प्रौद्योगिकी श्रेणी जीती।
  • PhonePe ATM 300 शहरों में 10 लाख स्टोर्स पर लाइव हुआ।
  • लिक्विड फंड, सुपर फंड और उत्पादों की 7 और क्यूरेटेड एमएफ श्रेणियां लॉन्च की।
  • यात्रा बीमा, मोटर बीमा और अधिक बीमा पेशकशों की शुरूआत की।
  • 5 महीने में 5 लाख पॉलिसियों की बिक्री के साथ भारत का सबसे तेजी से बढ़ता बीमा-तकनीकी वितरक बन गया।
  • 250 मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को पार किया; UPI लेनदेन में 40% से अधिक की बाजार-अग्रणी हिस्सेदारी।

इस पपोस्ट को पढने के लिए धन्वाद और आपको यह बतादे की फोन पे आपका document, सिबिल स्कोर और सलेरी देख कर ही लोन देता है।

फोनपे टोल फ्री नंबर

इस टोल फ्री 080-68727374 नंबर का उपयोग करके, आप सीधे PhonePe ऐप ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते हैं।

फोनपे कॉर्पोरेट कार्यालय संपर्क: Phonepe Private Limited, (Formerly known as FX Mart Private Ltd. ), Unit No.001, Ground Floor, Boston House, Suren Road, Off. Andheri-Kurla Road, Andheri(East) Mumbai-400093, Maharashtra,India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *