मोबाइल से लोन कैसे लेते है – जाने हिंदी में | Mobile Se Loan Kaise Lete Hain

मोबाइल से लोन कैसे लेते है Mobile Se Loan

हेलो दोस्तों क्या आप लोन लेना चाहते है ? अगर आप लोन लेना चाहते है और बैंक में भी नहीं जाना चाहते तो आज में आपको ऑनलाइन प्लेटफोर्म में मोबाइल के द्वारा लोन लेने का स्टेप बताऊंगा | आजकल ऑनलाइन बहुत चल रहा है और आप सभी अपने मोबाइल फोन में ऑनलाइन खरीदी, रिचार्ज और पैसे ट्रान्सफर करते होगे तो ज्यादातर लोग मोबाइल अप्लिकेशन युस करते होगे | अगर आप अप्लिकेशन यूज करते है और अप्लिकेशन से लोन लेना चाहते है तो आज में आपको इस पोस्ट में मोबाइल से लोन कैसे लेते हैं इसके बारेमे कुछ इनफार्मेशन बताऊंगा |

मोबाइल से लोन कैसे प्राप्त करें

दोस्तों सबसे पहले में आपको बतादू की कोय भी मोबाइल application खुद लोन नहीं देता है, अब आप सोच रहे होंगे कि हमें लोन कौन देगा | कई सारी एप ने कई लोन कंपनियों के साथ करार किया होता है, जिसके जरिए आपको मोबाईल से लोन मिलेगा, अब हम आपको बताएँगे की मोबाइल से लोन कैसे लेते है|

आप मोबाइल ऐप के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह व्यवसाय या शादी जैसी किसी चीज के लिए ऋण हो या आप कोई बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं, यहां बताए गए मोबाइल ऐप के माध्यम से ऋण ले सकते हैं।

लोन के लिए पात्रता क्या-क्या है ?

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 58 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आपका रोजगार अच्छा होना चाहिए।
  • आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।

मोबाइल से लोन केसे मिलता है

ऐप कंपनियां ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति से आधार कार्ड नंबर और पैन जैसी जानकारी मांगती हैं। इस दौरान ये कंपनियां आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की मांग करती हैं।

सारी जानकारी लेने के बाद कंपनी ऑनलाइन योग्यता की जांच करती है। यदि आवेदक के दस्तावेज कंपनी की योग्यता के अनुसार सही पाए जाते हैं, तो लोन राशि कुछ ही मिनटों में आवेदक के खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है।

मोबाइल से लोन देने वाली एप की लिस्ट | Mobile Loan App List

  • Dhani App
  • MoneyTap
  • Paytm
  • Mobikwik
  • PaySense
  • CASHe
  • EarlySalary
  • Nira
  • KreditBee
  • Credy
  • mPokket
  • Bajaj Finserv

मोबाइल से लोन कैसे लेते है  Mobile Se Loan

धनि एप से लोन कैसे लेंते है | Dhani App Se loan Le

आप Dhani Mobile App से लोन ले सकते हैं इस एपका अवलोकन करें। इस एप्प से आप 1000 से 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको इसका 12% से 28% तक का पड़ेगा।

मनी टेप एप से लोन ले सकते है | Money Tap App Se Loan Le sakte hai

यह कंपनी भी एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इससे आपको 3000 से 5 लाख तक का लोन मिल सकता है। मनी टैप ऐप एक क्रेडिट लाइन ऐप है, यह पर्सनल लोन के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के लिए भी मददगार है।

पेटीएम से लोन ले सकते है | Paytm se loan le skate hai

अगर आप पेटीएम के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको पेटीएम ऐप के फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्शन में जाकर पर्सनल लोन टैब पर क्लिक करना होगा और आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी और आपकी योग्यता दिखाई जाएगी और उसके बाद आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

मोबिविकी से भी लोन ले | Mobikwik Loan kaise le

Mobikwik ने भी अपने ग्राहकों के लिए Mobikwik loan Offer सुरुआत कर दी है जिसमे वो अपने ग्राहकों को 60000 रुपये तक का loan दे सकती है तो आप इस मोबाइल अप्लिकेसन के जरिये लोन ले सकते है |

PaySense भी लोन ले सकते है |

पे सेन्स एक इंस्टेंट लोन ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आवेदक तुरंत व्यक्तिगत लोन के लिए आवेदन कर सकते है और तुरंत अपने बैंक खाते में लोन प्राप्त कर सकते हैं |

इस पोस्ट के जरिये मोबाइल से लोन कैसे लेते है इसकी जानकारी आपको दे दि गयी है आप इसका अलावा भी सभी एप का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें। अगर आपको लोन की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होगी तभी आप लोन ले क्योंकि इसका ब्याज बहुत अधिक होता है इसलिए आप इसको ध्यान में रखते हुए लोन के लिए अप्लाई करें।

और भी पढ़े : फोन पे से लोन केसे लेते है हिंदी में

लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • लोन से जुड़े किसी भी दस्तावेज को बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें।
  • रिकवरी से जुड़े पूरे नियम जानिए |
  • एप से लोन लेते समय सभी पेज को ध्यान से पढ़े |
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *