loan

जल्दी करे MPokket App से मिल रही है 500 रुपया से लेकर 30000 तक की लोन 🤩

दोस्तों आज के जमाने में ज्यादातर सब लोगों को पैसे की जरूरत होती है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनको बैंक लोन नहीं देती है तो दोस्तों आज हम ऐसे लोगों के लिए कहां से पर्सनल लोन ले उसके बारे में बात करेंगे। तो आज हम MPokket App Se Loan Kaise Le जानेंगे।

आज हम जो पर्सनल लोन के बारे में बात करेंगे वह पर्सनल लोन के लिए इनकम डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है सिर्फ आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट कोई भी एक के होने से पर्सनल लोन मिल जाती है और वह भी सिर्फ 5 मिनटों में मिलती है यह लोन किसी भी व्यक्ति को मिल जाती है सिर्फ उसके पास कोई भी केवाईसी डॉक्यूमेंट और मोबाइल होना चाहिए।

mPokket App क्या है

इस एप्लीकेशन का नाम है mPokket एप्लीकेशन इसकी मदद से आप 500 रुपया से लेकर 30000 तक की लोन ले सकते बिना किसी गारंटी के तो दोस्तों इस एप्लीकेशन के बारे में जानने के लिए आप मेरा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।

यह एप्लीकेशन आपको आसानी से प्ले स्टोर में से मिल जाती है इस एप्लीकेशन को 7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है।

इंस्टेंट पर्सनल लोन कम वेतन वाले युवाओं के लिए आदर्श हैं, जिन्होंने अभी-अभी अपना करियर शुरू किया है और उन्हें त्योहारों के दौरान खरीदी या अपनी शादी के लिए फंडिंग पूरा करने में मदद करते है।

Pokket एप्लीकेशन से आप 3 महीने तक की मुद्दत से लोन ले सकते हैं और आपकी आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

Student loan hindi

mPokket ऐप से स्टूडेंट के लिए 500 रुपए से लेकर 10000 तक की लोन मिलती है और जिनका वेतन कम है और लोन लेना चाहते हैं उनको 1000 से लेकर 20000 तक लोन मिलती है लोन की प्रोसेसिंग फीस 34 से लेकर 203+18%GST चुकानी पड़ती है।

इस लोन की मुद्दत 61 दिन से लेकर 90 दिन तक की होती है और इस लोन का ब्याज दर महीने का 1% से 6% तक है।

mPokket एक इंस्टेंट लोन ऐप है जो कॉलेज के छात्रों और युवा कामकाजी पेशेवरों को पर्सनल लोन प्रदान करता है।

इस एप्लीकेशन की शुरुआत 2016 में उन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दृष्टि से की गई थी, जिन्हें तत्काल पर्सनल लोन की आवश्यकता है।

उपयोगकर्ता Google Play Store से तत्काल इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और अपनी प्रोफ़ाइल और क्रेडिट इतिहास के आधार पर 500 से 20,000 रुपये के बीच कहीं भी तत्काल पर्सनल लोन ले सकते हैं और पैसा सीधे उनके बैंक या पेटीएम खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक कंपनी की वित्तीय सुदृढ़ता या कंपनी द्वारा व्यक्त किए गए किसी भी बयान या अभ्यावेदन या राय की शुद्धता के लिए और कंपनी द्वारा दायित्व के निर्वहन के लिए वर्तमान स्थिति के बारे में कोई जिम्मेदारी या गारंटी स्वीकार नहीं करता है इस का कार्यालय बिधाननगर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल मैं है।

customer care number

ग्राहक आपकी सहायता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक support@mpokket.com इस ईमेल पर मेल भेजकर अपनी समस्या का निवारण कर सकता है। mPokket कस्टमर केयर नंबर 03366452400 है इस नंबर पर कॉल कर के भी अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।

लोन लेने के लाभ

  • mPokket एप्लीकेशन कम डॉक्यूमेंट में और आसानी से लोन प्रदान करती है।
  • इस एप्लीकेशन से 18 साल से ऊपर के स्टूडेंट को केवाईसी के आधार पर 10000 तक की लोन मिल सकती है।
  • जो लोग वेतन दार है और उनका वेतन 10000 से भी कम आ रहा है तो भी पर्सनल लोन मिल सकती है।
  • यह एप्लीकेशन जो लोग कम लोन लेना चाहते हैं उनके लिए काफी लाभदायक है।
  • mPokket ऐप की लोन की प्रोसेस पूरी होने के तुरंत बाद पैसे आपके बैंक खाते में या फिर पेटीएम खाते में ट्रांसफर किए जाते है।
mPokket से पर्सनल लोन कैसे ले
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर mPokket एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल कीजिए।
  • बाद में उसे ओपन करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डाल के ओटीपी के साथ वेरीफिकेशन करना पड़ेगा।
  • फिर आपका नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड और वेतन दार है या कॉलेज स्टूडेंट वह सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करना है( इलेक्शन कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस, आधार कार्ड कोई भी एक )
  • फिर आगे आपको आपकी बैंक डिटेल डालनी है और आपका सेल्फी फोटो डालना है और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
  • यह सब प्रोसेस होने के बाद आपको कितने लोन मिल सकती है वह डिटेल आपको दिखाई देखी जो आप ले सकते है।

Also more: मोबाइल से लोन कैसे ले

दोस्तों ऊपर बताई गई सब जानकारी mPokket एप्लीकेशन के बारे में थी और दोस्तों अगर आप MPokket App Se Loan Kaise Le के बारे में इससे भी ज्यादा जानना चाहते हैं तो https://mpokket.in/ इस वेबसाइट पर जाकर जान सकते है।

आशा है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दोस्तों लोन के रिलेटिव ऐसे ही आर्टिकल के बारे में जानने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है।

MPokket App Se Loan Kaise Le

ऊपर बताई गई लिंक पर आपको मोबाइल की कौन-कौन सी एप्लीकेशन कितनी लोन देती है उनके बारे में जानकारी मिलेगी और बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले, होम लोन कैसे ले ,डेयरी लोन कैसे ले, कृषि लोन कैसे ले, कार लोन कैसे ले ऐसी कई तरह की लोन के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके काफी काम आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *