दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में Money View एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दूंगा की Money View ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले, Money View एप क्या है, Money View ऐप का उपयोग कैसे करें, Money View ऐप कस्टमर केयर नंबर क्या है और Money View ऐप से लोन कैसे ले वह सब जानकारी दूंगा जो आपको काफी काम आ सकती है तो दोस्तों Money View एप्लीकेशन के बारे में सारी डिटेल जानने के लिए आप मेरा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।
Money View एप्लीकेशन के बारे में जानकारी
इस एप्लीकेशन से आप 5000 से लेकर 5 लाख तक की लोन ले सकते हैं और लोन की मुद्दत आप 5 साल तक की रख सकते हो और लोन का वार्षिक ब्याज दर 16% है और लोन की प्रोसेसिंग फीस जो आपकी लोन अमाउंट है उसके 2% तक है लोन लेने के बाद अगर आप टॉप अप लोन लेना चाहो तो भी ले सकते हो।
यह लोन लेने के लिए आपका महीने का वेतन 13500 या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए और आपकी आयु 21 साल से लेकर 57 साल के बीच में होनी चाहिए और उसके लिए आपका सिबिल स्कोर 600 या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए।
Money View ऐप से आप 2 मिनट में अपनी लोन योग्यता के बारे में जान सकते हो और लोन आपको 24 घंटे में मिल जाती है और लोन कि सब प्रोसेस ऑनलाइन ही होती है जिससे आप घर बैठे भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
दोस्तों Money View एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप कहीं से भी पर्सनल लोन ले सकते है।
इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इस एप्लीकेशन की साइज 19MB है और इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर में से डाउनलोड कर सकते है।
Money View App के मालिक और संस्थापक संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल हैं इनके द्वारा ही इस ऐप को 20 जून सन 2017 में लॉन्च किया गया था Money View का कार्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है।
CUSTOMER CARE NUMBER
Money View एप्लीकेशन का कस्टमर केयर नंबर 08045692002 है।
दोस्तों अगर आपको Money View ऐप से लोन लेने के बाद भुगतान के बारे में कोई भी समस्या है तो आप payments@moneyview.in इस ईमेल आईडी पर ई-मेल करके समस्या का हल निकाल सकते हो।
Money View ऐप के लोन के बारे में कोई शिकायत है तो आप loans@moneyview.in इस ईमेल आईडी पर ई-मेल करके हल निकाल सकते हो।
Money View ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता
- इस ऐप से लोन लेने के लिए वेतन दार की महीने की इनकम 13500 होनी चाहिए और वह भी बैंक में क्रेडिट होनी चाहिए।
- Money View ऐप से लोन के अप्लाई के लिए आपकी आयु 21 साल से 57 साल के बीच में होनी चाहिए।
- इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 600 से ऊपर होना चाहिए।
- लोन की अप्लाई करने वाला अगर बिजनेसमैन है तो उसका खुद का बिजनेस होना चाहिए।
- Money View लोन लेने के लिए आपके पास, पहचान का प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र और अपनी एज का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Money View App Se Loan कैसे ले
- यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन पर्सनल लोन देती है
- सबसे पहले Play Store से Money View ऐप डाउनलोड करें और इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
- डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर Money View ऐप लिखकर सर्च करके फिर उसे डाउनलोड करनी पड़ेगी।
- डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद इसके बाद इस एप्लीकेशन में अपनी जी-मेल आईडी से अकाउंट बनाएं और आप इस ऐप के होमपेज पर आ जाएंगे।
- अब तत्काल लोन प्राप्त करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अपना नाम और नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें और सत्यापित ओटीपी प्राप्त करें।
- कुछ बुनियादी जानकारी दर्ज करके पुष्टि करें कि आप यहां से लोन लेने के योग्य हैं या नहीं।
- यदि आप मनी व्यू लोन ऐप पर व्यक्तिगत ऋण के लिए योग्य पाए जाते हैं तो अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
- और फिर एप्लीकेशन में आपको 2 मिनटों में पता चल जाता है कि आपको कितनी लोन मिल सकती है।
Money View ऐप से लोन लेने के लाभ
- इस एप्लीकेशन में आपको 2 मिनट में आपकी पर्सनल लोन योग्यता पता चल जाती है।
- 5000 से लेकर 5 लाख तक की बड़ी रकम की पर्सनल लोन भी ले सकते हो।
- 5 साल तक की लोन की भुगतान का समय दिया जाता है जिसके कारण आपको भुगतान करने में दिक्कत न हो।
- लोन की मंजूरी के बाद 24 घंटे में आपको लोन मिल जाती है।
- लोन की सारी प्रक्रिया पेपर लॉस और ऑनलाइन होती है जिसके कारण आप घर बैठे भी अप्लाई कर सकते है।
दोस्तों ऊपर बताई गई सब डिटेल Money View App Se Loan कैसे ले उसके के बारे में है और अगर दोस्तों आप इससे भी ज्यादा Money View एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हो तो https://moneyview.in/ इस लिंक पर जाकर जान सकते हो और लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हो।
आशा है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ऐसे ही लोन के रिलेटिव आर्टिकल के बारे में जानने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है।