loan

क्या आप भी कम ब्याज दर में होम लोन लेना चाहते हो! तो एक क्लिक में जानिए कैसे ले होम लोन

हेलो दोस्तों आज में आपको कम ब्याज दर में होम लोन कैसे लें उसकी जानकारी के लिए आप मेरा आर्टिकल जरूर पढ़े ताकि आपको मालूम पड़े की एसबीआई से भी कम ब्याज दर में होम लोन कौन देता है।

एसबीआई होम लोन का ब्याज दर 6.70% से शुरू होता है और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) का ब्याज दर 6.66% से शुरू होता है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) के बारे में जानकारी

  • 30 लाख तक की लोन के लिए आपके मकान का जो वैल्यूएशन आता है उसके 90% तक लोन देता है।
  • 30 लाख से ऊपर और 75 लाख से नीचे की लोन को आपके मकान का जो वैल्यूएशन आता है उसके 80% लोन देता है।
  • 75 लाख से ऊपर की लोन के लिए आपके जो मकान का वैल्यूएशन आता है उसके 75% लोन देता है।
  • एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस वेतन वाले कस्टमर के लिए 30 साल के लिए लोन देता है और बिजनेस वाले के लिए 20 साल तक लोन देता है।
  • आप ऑनलाइन चेक कर सकते हो कि आपको कितनी लोन मिल सकती है।
  • पेंशन पर भी होम लोन देता है।
  • सरकारी कर्मचारी या प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी सभी को लोन देता है लेकिन सैलरी बैंक में आनी चाहिए और बिजनेस वाले को भी लोन देता है।
  • गर आप पहला मकान खरीद रहे हो तो भारत सरकार द्वारा जो प्रधानमंत्री आवास योजना(CLSS) का लाभ मिलता है वह भी देती है।

कम ब्याज दर में होम लोन कैसे लें

कौनकौन से लोन देती है

  • हाउसिंग लोन
  • पेंशनर के लिए होम लोन
  • होम रिनोवेशन लोन
  • होम लोन टॉप अप
  • प्लॉट लोन
  • हाउसिंग लोन एन आर आई
  • होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
  • होम एक्सटेंशन लोन

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लोन

हाउसिंग लोन यानी कि जो लोन हम किसी के पास से मकान खरीद रहे है उस मकान को खरीदने के लिए जो लोन लेते हैं हम उसे हाउसिंग लोन कहते हैं।

पेंशनर के लिए होम लोन

पेंशनर के लिए होम लोन यानी कि जो व्यक्ति पहले जॉब करता था और फिर रिटायर्ड हो जाता है और उसको जो पेंशन मिलता है और वह मकान खरीदना चाहता है तो जो होम लोन देते हैं उसे पेंशनर के लिए होम लोन कहते है।

होम रिनोवेशन लोन

होम रिनोवेशन लोन यानी कि हमारे पास जो मकान है उस मकान को तोड़फोड़ कर फिर से या उस मकान के ऊपर रूम बनाने के लिए जो लोन हम लेते हैं उस लोन को होम रिनोवेशन लोन कहते है।

होम लोन टॉप अप

होम लोन टॉप अप यानी कि हमारी होम लोन चल रही है और हमें और पैसे की जरूरत है और उस जरूरत को पूरी करने के लिए जो हमारी लोन चल रही है उस पर हम और लोन लेते हैं उस लोन को होम लोन टॉप अप कहते है।

प्लॉट लोन

प्लॉट लोन यानी कि हमें मकान बनवाना है और उस मकान के लिए हमें जो जगह चाहिए वह जगह हम खरीदने के लिए जो लोन लेते हैं उस लोन को प्लॉट लोन कहते हैं।

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर यानी कि हमारी होम लोन कोई फाइनेंस या बैंक में चल रही है और हम ज्यादा ब्याज दर की वजह से उस होम लोन को दूसरी बैंक या फाइनेंस में ट्रांसफर करते हैं उस लोन को होम लोन बैलेंस ट्रांसफर लोन कहते हैं।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड मैं आपको लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए उसके बारे में जानकारी।

KYC डॉक्यूमेंट

  • पान कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एन आर आई के लिए पासपोर्ट जरूरी है
  • ऐड्रेस प्रूफ

इनकम के डॉक्यूमेंट

  • वेतन धार के लिए पगार स्लिप और फॉर्म नंबर 16
  • बिजनेस वाले के लिए लास्ट 3 साल के आईटी रिटर्न और बिजनेस के प्रूफ
  • 1 साल का बैंक स्टेटमेंट

आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में कम ब्याज दर में लोन की एप्लीकेशन के लिए ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट चाहिए और आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हो अगर आप होम लोन लेना चाहते हो तो आपके नजदीक में जहां पर भी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस है वहां पर विजिट करके और जानकारी ले सकते हैं।

और भी पढ़े: बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *