Happy Raksha Bandhan Wishes [New Shayari]
Are you searching for best raksha bandhan Wishes for brothers and sisters? So, this is the right place to read Happy Rakhi Wishes in Hindi for Brother Sister. Here, you can easily read and copy the awesome.
Here are lots of Raksha Bandhan Wishes on the internet. Download them and use them in your posts or you can just send them as messages.
“सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है”
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई
❤️❤️
अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का ये रिश्ता कितना प्यारा है।
❤️❤️
नन्हे नन्हे पाँव थे फिर भी खड़ा हो गया
एक भाई अपनी बहन के लिए, माँ जितना बड़ा हो गया।
❤️❤️
रिश्ता हम भाई का, कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना कभी रोना और कभी हसना,
यह रिश्ता है प्यार का सबसे अलग सबसे अनोखा..
❤️❤️
होली colorfull होती है ,
दिवाली lightfull होती है
और राखी है जो powerfull relationship होती है..
Happy Raakhi Dear Bro
❤️❤️
सावन आए, मेघा बरसे, गूंजे तुम्हारी मुस्कान,
रक्षा बंधन मुबारक भैया, तुम हो मेरी जान।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई
❤️❤️
जिनके साथ बड़ी हुई मैं, जिनसे की बहुत लड़ाई
ऐसे प्यारे-प्यारे भैया को रक्षाबंधन की बधाई।
❤️❤️
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो, हक़ जमाती हो,
पर बिना बोले समज भी जाती हो और ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
❤️❤️
“Chandan Ka Teeka Resham Ka Dhaga,
Saavan Ki Sugandh Baarish Ki Fuhaar,
Bhai Ki Ummid Bahna Ka Pyar,
Mubarak Ho Aapko “Raksha Bandhan” Ka Tyohar”
❤️❤️
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..
हैप्पी रक्षाबंधन
❤️❤️
हमें दूर भले किस्मत कर दे
पर अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया, बहना को याद करना।
❤️❤️
यह रक्षा बंधन मैं वादा करता हूँ की…
मैं बुरे वक्त में हमेशा आपके पीछे रहूँगा,
जब भी आप पीछे देखेंगे, तुम मुझे हमेशा पाओगे।
हैप्पी रक्षाबंधन।
❤️❤️
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
❤️❤️
“अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है”
❤️❤️
रेशम के कच्चे धागे में,
बंधा भाई बहेन का प्यार है।
हर तरफ है खुशियां ही खुशियां,
आया रक्षाबंधन का त्योहार है।
❤️❤️
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है।
❤️❤️
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
❤️❤️
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
❤️❤️
“साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।“
❤️❤️
“हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।“
❤️❤️
“अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है”
❤️❤️
“Dear Brother,
Thanks for all that
you have done for me.
Glad to have a
brother like you.
Happy Raksha Bandhan Bhai
❤️❤️
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएँ
❤️❤️
खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिले
जीवन तुझे खुशहाल मिले
रहे हर जन्म साथ अपना एक दुसरे को
हर जन्म भाई बहन का प्यार मिले।
❤️❤️
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियाँ है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
❤️❤️
आया #Rakhi का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर #Pyaar”
Happy Raksha Bandhan 2023
❤️❤️
सावन आए, मेघा बरसे, गूंजे तुम्हारी मुस्कान,
रक्षा बंधन मुबारक भैया, तुम हो मेरी जान।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई
❤️❤️
हल्दी हैं तो चन्दन हैं,
राखी हैं तो रिश्तों का बंधन हैं,
रक्षाबंधन की शुभकामना
❤️❤️
“रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई हैं”
❤️❤️
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता।
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता।
❤️❤️
“आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की
कामयाबी आपके कदम चूमें
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों”
|| शुभ राखी ||
❤️❤️
भाई को मिलें सारी खुशियां बनी रहे मुस्कान,
बहन ने बांधी राखी, बनवाए कई पकवान,
रक्षाबंधन का त्योहार प्यारा आता जो हर साल,
भैया से हर बहना कहती रखना मेरा ख्याल।
❤️❤️
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड – प्यार,
पर एक चीज और जो इन सब में खास है वो है…
मेरी प्यारी बहन का प्यार।
❤️❤️
Raksha Bandhan Wishes English
My dear brother, you are the best thing that has ever happened to me. I want to thank you for everything and wish you a very happy Raksha Bandhan.
Dear Brother, on this Raksha Bandhan I wish to say that you are the best brother, and you mean to me the whole world. Happy Raksha Bandhan.
❤️❤️
Happy Raksha Bandhan to the one who has been there for me throughout making it a priority for me to be happy. Forever grateful for the love and support.
❤️❤️
May this Raksha Bandhan bring love, light and endless happiness. You deserve it all and more.
I cannot imagine how colourless my life would have been had it not been for your charm and love. Happy Rakhi, brother/sister!
❤️❤️
My brother may not always be at my side but he is always in my heart. Happy Raksha Bandhan.
Sath pale aur sath bhade hain, Khoob mila bachpan mein pyar
Bhai bhain ka pyar bhadane, Aaya rakhi ka tyohar
Happy Raksha Bandhan Festival
❤️ Also more: sad shayari in english❤️
May your desires and prayers come true this Rakhi and may you flourish and reach great heights in your live. With warm wishes… ❤️Happy Raksha Bandhan❤️