loan

Dhani App Se Loan Kaise Le: सिर्फ एक क्लिक में पाए तुरंत लोन 🤑

हेलो दोस्तों क्या आप धनी एप से लोन कैसे ले उसके बारेमे जानना चाहते है ? अगर आप लोन लेना चाहते है और बैंक में भी नहीं जाना चाहते तो आज में आपको ऑनलाइन प्लेटफोर्म के द्वारा लोन लेने का स्टेप बताऊंगा ।

आजकल ऑनलाइन बहुत चल रहा है और आप सभी अपने स्मार्ट फोन में ऑनलाइन खरीदी, रिचार्ज और पैसे ट्रान्सफर करते होगे ।अगर आप धनी एप से लोन लेना चाहते है तो आज में आपको इस पोस्ट में धनी एप से लोन कैसे लें इसके बारेमे इनफार्मेशन बताऊंगा

धनी एप क्या है

धनी ऐप को पहले इंडियाबुल्स के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर धनी ऐप कर दिया गया और आज के समय में इसे 100+ मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं, जिसके माध्यम से आप सिर्फ 3 से 4 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

धानी अपने ग्राहकों को डॉक्टरों के साथ तत्काल वीडियो कॉल पर उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है। ग्राहकों को एकल परामर्श के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि एक बटन के क्लिक पर सदस्यता के आधार पर व्यापक चिकित्सा देखभाल उपलब्ध है। धानी डॉक्टर को धानी मेडिसिन्स के साथ पूरक किया गया है – जो ग्राहकों को उनके दरवाजे पर वितरित की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण लेकिन सस्ती दवाएं प्रदान करने में सक्षम है।

Dhani App Loan Kaise Le

सबसे पहले आपको इस अप्लिकेसन को डाऊनलोड करना है उसके बाद आपको रजिस्टर करना है जिसके स्टेप निचे बताये गए है ।

  • सबसे पहले अप्प Dhani App इंस्टॉल करे फिर इंस्टाल करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करे
  • फीर अपना मोबाइल नंबर, नाम और जो आवश्यक है उसे भरे
  • उसके बाद आपको OTP वेरिफिकेसन करना पड़ेगा
  • अब आप धानी एप के होम पेज पर आ गए हैं और इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

लोन के लिए अप्लाय करने के स्टेप

सबसे पहले अपने मोबाइल में धनी एप्लीकेशन को ओपन करें।

लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास तीन से चार विकल्प उपलब्ध हैं क्योंकि धनी विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करता है जैसे – व्यक्तिगत लोन, गृह लोन आदि।

फिर होम स्क्रीन पर पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन में से आपको कौन सा लोन चाहिए, उस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप लोन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाता है, जिसमें आपको दो विकल्प देखने को मिलते हैं, पहला वेतन और दूसरा स्व-नियोक्ता चुनें कि आप क्या हैं।

अब आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है जो कि आपका नाम, आपकी आय, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर आदि है और फिर अगले बटन पर क्लिक करें।

अपना व्यक्तिगत विवरण देने के साथ ऋण के रूप में आवश्यक राशि दर्ज करें।

फिर उसके बाद आपका लोन अप्लिकेसन रिव्यू में चला जायेगा यदि आप को लोन अप्रूवल मिलाता है तो मेसेज किया जायेगा।

Also more: bajaj finance auto kaise le

धनी ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • डाक कार्ड
  • ई मेल पता

धनी एप से लोन कैसे ले

धनी ऐप लोन ब्याज दर

अगर आप धनी ऐप से लोन लेते हैं तो इसके लिए कंपनी ग्राहक से 11.99% ब्याज दर लेती है यानी ग्राहक को 11.99% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी ग्राहक से 3% प्रोसेसिंग फीस लेती है।

तो दोस्तों यह थी धनी एप से लोन कैसे ले उसके बारेमे जानकारी और यह आर्टिकल केवल इनफार्मेशन के लिए है कृपया कही पर से लोन लेने से पहले सधी सरतो को ध्यान से पढकर ही लोन लेने का प्रोसेस करे।

अगर आप अच्छा कमाते हो या फिर अच्छी सलेरी है और सिबिल स्कोर अच्छा हॉग तभी आपको लोन मिलेगा।

में उम्मीद करता हु कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको धनी ऐप क्या है और धनी ऐप से लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *