NIRA एप से लोन कैसे ले । ऑनलाइन पर्सनल लोन एप्लीकेशन

NIRA एप से लोन कैसे ले

दोस्तों लोन के बारे में तो जानते ही होगे आप लोन कई तरह की होती है लेकिन दोस्तों ऐसे कई लोग होते हैं। जिनको पैसे की तुरंत जरूरत होती है और पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन उन लोगों को पता नहीं होता कि वह कहां से पर्सनल लोन ले तो तुरंत मिल सकती है तो दोस्तों उन लोगों के लिए यह आर्टिकल काफी फायदेमंद है। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको NIRA एप से लोन कैसे ले के बारे में बात करने वाला हूं वह एप्लीकेशन आपको तुरंत पर्सनल लोन देती है।

NIRA एप्लीकेशन लोन के बारेमे जानकारी

इस एप्लीकेशन का नाम NIRA एप्लीकेशन है जो पर्सनल लोन देती है तो दोस्तों इस एप्लीकेशन के बारे में जानने के लिए आप मेरा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें ताकि तुरंत पर्सनल लोन ले सके और अपना काम आसानी से कर सके तो चलो दोस्तों एप्लीकेशन के बारे में जानते है।

दोस्तों मैं आपको NIRA ऐप कितनी लोन देती है, किन लोगों को देती है,NIRA ऐप का कस्टमर केयर नंबर क्या है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और लोन कैसे लेते हैं उन सब के बारे में बताऊंगा।

NIRA ऐप 5000 से लेकर 100000 तक की लोन देती है और उसके लिए सिर्फ 3 मिनट लगते हैं और उस लोन की मुद्दत आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की रख सकते हो।

NIRA एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु 22 साल से लेकर 58 साल के बीच में होनी चाहिए और आपके पास ग्रैजुएट डिग्री भी होनी चाहिए।

निरा एप्लीकेशन सिर्फ वेतन दार लोगों को ही पर्सनल लोन देती है और उसके लिए आपकी महीने की इनकम 12000 या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।

आपके पास इस लोन को लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है।

इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर में से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और कहीं से भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।

दोस्तों इस लोन को लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने बहुत आवश्यक है।

NIRA एप्लीकेशन से आप टॉप अप लोन भी ले सकते हो।

लोन लेने की बात अगर आप उस लोन को चुकाना चाहते हो तो 3 महीने बाद उस लोन को चुका सकते हो और अगर 3 महीने से पहले चुकाई तो लोन अमाउंट के 2.5% चार्ज लगता है।

NIRA ऐप के बारे में जानकारी

  • दोस्तों यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो पर्सनल लोन देती है और इस एप्लीकेशन से वेतन दार ही लोन ले सकता है।
  • NIRA ऐप के मालिक रोहित सेन और नूपुर गुप्ता है जिन्होंने फाइनेंस इंडस्ट्रीज मैं 10 से 15 साल तक काम किया था और फिर इस ऐप को शुरू किया था।
  • इस एप्लीकेशन को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस एप्लीकेशन की साइज 19 MB है।
  • एप्लीकेशन को आरबीआई के द्वारा अप्रूव की गई है इसलिए यह एप्लीकेशन एक सुरक्षित एप्लीकेशन है।
  • इस एप्लीकेशन का मुख्य ब्रांच बेंगलुरु कर्नाटक में है और इसका ईमेल आईडी support@nirafinance.com यह जिससे आप मेल करके संपर्क कर सकते हो।
  • NIRA ऐप के बारे में कोई दिक्कत हो तो कस्टमर केयर नंबर 9591196740 है जिस पर आप व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हो।

निरा ऐप से लोन लेने के लाभ

  • Nira App से लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते है।
  • Nira App पूरी तरह से ऑनलाइन Process है आपको किसी कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • अगर आप Nira App पर लोन के लिए eligible है तो आपको 3 मिनटों में पता चल जाता है और आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • अगर आपकी मासिक इनकम 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • आप पुरे भारत में कहीं से भी Nira ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या कॉल लेटर की जरुरत नहीं पड़ती है
  • यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है।

NIRA ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता

  • इस एप्लीकेशन से वह लोग ही अप्लाई कर सकते है जो ग्रेजुएट है और वेतन दार भी है।
  • आपकी इनकम 12000 या फिर से ज्यादा होनी चाहिए।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी आयु 22 साल से लेकर 58 साल के बीच में होनी चाहिए
  • भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • 6 महीने पुराना जॉब का प्रूफ होना चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास मोबाइल इंटरनेट होना चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए।

निरा ऐप से लोन लेने के डॉक्यूमेंट

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. 3 महीने की सैलरी स्लिप
  4. 6 महीने पुराना नौकरी का प्रूफ
  5. बैंक स्टेटमेंट

NIRA ऐप से लोन कैसे ले

  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करके इंस्टॉल करनी पड़ेगी।
  • उसके बाद ऐप को ओपन कर लीजिये और अपनी भाषा सिलेक्ट करके OK वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको Loan Amount और Tenure Select करके EMI Calculate कर लें. और Process वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ सवाल आयेंगे Nira App लोन से सम्बंधित, आप इन्हें पढ़ लें और Apply Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Nira App आपसे Personal Information, Contact, Location, Camera, SMS आदि को Access करने की Permission मांगता है, जिसे आपने नीचे Privacy Policy वाले बॉक्स को टिक करके Okay, I Understand पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे Verify करके Register वाले option पर क्लिक करना है।
  • फिर बाद आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी है और नीचे Processed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो अपने Document Submit करके KYC Complete कर लीजिये लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

दोस्तों ऊपर बताई गई सब डिटेल NIRA एप से लोन कैसे ले के बारे में है और अगर दोस्तों आप इससे भी ज्यादा NIRA एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हो तो इस लिंक पर जाकर जान सकते हो और लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हो।

आशा है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ऐसे ही लोन के रिलेटिव आर्टिकल के बारे में जानने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *