loan

क्या आप किस्तों पर बाइक लेना चाहते है तो एक क्लिक में जानिए कैसे ले 🔥

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में टू व्हीलर लोन कैसे ले और किन-किन को टू व्हीलर लोन मिल सकता है। उसके बारे में जानकारी दूंगा इसलिए अगर आपको टू व्हीलर लोन लेना चाहते हो तो आप मेरा आर्टिकल जरूर पढ़े ताकि आपको टू व्हीलर लोन लेने में आसानी हो।

दोस्तों टू व्हीलर लोन जो भी नया बाइक खरीदना चाहते हैं उन सब लोगों को मिलता है लेकिन उसके लिए आपका सिबिल ज्यादा खराब नहीं होना चाहिए।

अगर आपने पहले लोन ली है और उसका पेमेंट नहीं किया है तो आपको कोई भी बैंक या फाइनेंस लोन नहीं देगा लेकिन अगर कुछ कारण सर लेट पेमेंट किया है तो फाइनेंस वाले आपको टू व्हीलर लोन दे सकते हैं।

टू व्हीलर लोन अगर आपके पास कोई खास इनकम नहीं है तो भी आपको मिलता है लेकिन इसमें ब्याज थोड़ा ज्यादा होता है और वह लोन फाइनेंस वाले देते हैं। इनकम प्रूफ के बिना बैंक वाले नहीं देते हैं इसलिए अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आपको फाइनेंस से लोन लेनी पड़ेगी।

Bike Loan Kaise Le

टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल होली आवश्यक है उसे कम हो तो आपको लोन नहीं मिल सकती है और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए उससे ज्यादा नहीं इससे ज्यादा होगी तो आपको टू व्हीलर लोन नहीं मिल सकता है।

लोन लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है वह तुरंत ही मिल जाती है। बाइक लोन की मुद्दत कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 3 साल रख सकते हो।

टू व्हीलर लोन लेने के फायदे
  • टू व्हीलर लोन आपको कम डॉक्यूमेंट और कम समय में मिल जाता है
  • टू व्हीलर लोन अगर आपका सिबिल थोड़ा बहुत खराब होगा तो भी मिलता है और इससे आपका सिबिल अच्छा हो सकता है और दूसरी लोन लेने में फिर आसानी हो जाती है
  • टू व्हीलर लोन अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो भी आपको मिल सकता है और इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है
  • आप अगर टू व्हीलर खरीदना चाहते हो और आपके पास ज्यादा पेमेंट नहीं है तो आप ऑन रोल कीमत के 100% तक लोन करवा सकते हो

टू व्हीलर लोन किनकिन को मिल सकती है

  • टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से ऊपर और 65 साल से कम होनी चाहिए
  • अगर आप कम ब्याज दर में टू व्हीलर लोन लेना चाहते हो तो कम से कम 1 साल से जॉब करते होनी चाहिए या फिर 2 साल के आईटी रिटर्न होना आवश्यक है
  • टू व्हीलर लोन लेने के लिए KYC डॉक्यूमेंट आवश्यक है वरना लोन नहीं मिल सकती है
  • आपका किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है और उसके चेक भी होना जरूरी है ताकि आप लोन के समय दे सको वरना आप नया खाता भी खुलवा सकते हो
  • टू व्हीलर लोन लेने के लिए आप जहां पर रह रहे हो वहां पर कम से कम 1 साल से रहते होने चाहिए
  • टू व्हीलर लोन आप कब ब्याज में लेना चाहते हो तो आपका सिबील खराब नहीं होना चाहिए
कम ब्याज दर में टू व्हीलर लोन लेने के जरूरी डॉक्यूमेंट

KYC डॉक्यूमेंट (कोई भी एक चाहिए)

  1. पान कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. इलेक्शन कार्ड

ऐड्रेस प्रूफ ( कोई भी एक चाहिए)

  1. आधार कार्ड
  2. इलेक्शन कार्ड
  3. टेलीफोन बिल
  4. गैस बिल
  5. बैंक स्टेटमेंट
  6. इलेक्ट्रिक बिल
  7. रेंट एग्रीमेंट

आयु प्रूफ ( कोई भी एक चाहिए )

  1. पान कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. इलेक्शन कार्ड
  4. पासपोर्ट
  5. जन्म प्रमाण पत्र
इनकम प्रूफ जॉब वालों के लिए
  1. लास्ट 2 महीने की सैलेरी स्लिप
  2. फॉर्म नंबर 16
  3. 6 महीने का सैलरी अकाउंट का स्टेटमेंट
  4. चेक सैलरी अकाउंट का

इनकम प्रूफ बिजनेस वालों के लिए

  1. इनकम टैक्स आईटी रिटर्न
  2. गुमास्ताधारा लाइसेंस
  3. 6 महीने का करंट अकाउंट का स्टेटमेंट
  4. चेक करंट अकाउंट का

ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट से आप कम ब्याज दर में टू व्हीलर लोन ले सकते हैं और अगर आपके पास इनकम के यह सब डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आप को लोन मिल सकता है। लेकिन ब्याज दर थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन आपके पास KYC होना आवश्यक है वरना आपको लोन नहीं मिल सकती है।

टू व्हीलर लोन कैसे ले

टू व्हीलर लोन की ऑनलाइन अर्जी कैसे करें

आप जिस भी बैंक या फाइनेंस से टू व्हीलर लोन लेना चाहते हो उस बैंक या फाइनेंस की वेबसाइट पर जाएं और उसे ओपन कीजिए। उस वेबसाइट पर आप अपनी और जो बाइक आप खरीदना चाहते हो उस बाइक की डिटेल को भरिए फिर उसके बाद आपको कितनी लोन मिल सकती है वह आपको दिखाएंगे। फिर उसके बाद आपकी लोन मंजूर होने में 24 घंटे लग सकते हैं और ऐसे आप ऑनलाइन टू व्हीलर लोन की अर्जी कर सकते हो।

Also more: आवास हाउसिंग फाइनेंस से लोन कैसे लें

टू व्हीलर लोन के लिए ऑफलाइन अर्जी कैसे करें

आप टू व्हीलर लोन जिस भी बैंक या फाइनेंस से लेना चाहते हो वहां आप अपनी डॉक्यूमेंट लेकर जाइए।और आप जो भी बाइक खरीदना चाहते हो उसकी डिटेल दीजिए। उसके बाद आप टू व्हीलर लोन के फॉर्म मैं साइन कीजिए और उसके साथ आपके सब डॉक्यूमेंट जोड़ दीजिए फिर उसके बाद वह फॉर्म वहां पर जमा कर दीजिए उसके बाद आपको लोन मिल जाएगी।

दोस्तों यह थी टू व्हीलर लोन के बारे में जानकारी अगर आप इससे भी ज्यादा जानकारी जानना चाहते हो तो आप अपने नजदीक में जो भी बैंक या फाइनल से वहां जाकर मिलकर जानकारी ले सकते हैं और अपनी लोन आसानी से करवा सकते है।

दोस्तों अगर आप होम लोन, पर्सनल लोन, तबेला लोन ऐसी कई लोनो के बारे में जानकारी लेना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट पर जाकर जान सकते हो और हमारा टू व्हीलर लोन कैसे ले वाला आर्टिकल पढने के लिए धनयवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *