दोस्तों आज हम जानेंगे IIFL कंपनी के होम लोन के बारे में तो दोस्तों अगर आप होम लोन लेना चाहते हो और आपने बैंक में अप्लाई किया है। लेकिन कुछ कारणों सर बैंक में से आपको होम लोन नहीं मिल रही है या फिर आपको पहले से ही मना कर दिया है कि हमारी बैंक में इस प्रकार की इनकम को नहीं गिनते है। और आपको लोन नहीं मिल रही है तो दोस्तों IIFL कंपनी आपको होम लोन दे सकती है।
इसलिए दोस्तों अगर आप IIFL कंपनी से होम लोन लेना चाहते हो तो मेरा आर्टिकल आप अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको मालूम पड़े की IIFL कंपनी किस तरह होम लोन देती है।
Iifl Home Loan Hindi Me
IIFL कंपनी को इंडिया इन्फोलाइन लिमिटेड (India Infoline) के नाम से भी जानी जाती है जो होम लोन के अलावा दूसरी लोन भी ऑफर करती है।
इस कंपनी में होम लोन का ब्याज दर 8.20% से शुरू होता है जो आपके डॉक्यूमेंट पर निर्भर करता है।
यह कंपनी में लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से लेकर 75 साल के बीच में होनी चाहिए जो काफी फायदेमंद है।
इस फाइनेंस में होम लोन की मुद्दत 25 साल तक की है।
आई आई एफ एल मैं NRI भी होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन उसके लिए मान्य पासपोर्ट होना चाहिए।
IIFL लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई प्रकार की हाउसिंग लोन योजनाएं ऑफर करती है।
IIFL होम लोन के प्रकार
1) सुरक्षित एसएमई लोन
इस लोन के लिए वेतनदार या फिर बिजनेसमैन कोई भी अप्लाई कर सकता है इस लोन की मुद्दत 10 साल से 15 साल तक की होती है इस लोन का ब्याज दर 10% से शुरू होता है।
2) न्यू होम लोन
इस लोन के लिए वेतनदार और बिजनेसमैन दोनों अप्लाई कर सकते हैं इस लोन का ब्याज दर 8.20% से शुरू होता है। इस लोन की मुद्दत 25 साल तक की होती है इस लोन में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलता है।
3) होम रिनोवेशन लोन
यह लोन आप को कम प्रोसेसिंग फीस और सरल पुन भुगतान के साथ मिल सकता है अगर आप आईआईएफएल की सभी शर्तों को पूरा करोगे तो आपको 25 मिनटों में लोन का अप्रूवल मिल जाएगा इस लोन का ब्याज दर 8.20% से शुरू होता है और लोन की मुद्दत 25 साल तक है।
4) बैलेंस ट्रांसफर लोन
अगर आपके मौजूदा होम लोन का ब्याज दर ज्यादा है तो आप उसे आईआईएफएल में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो और ट्रांसफर करने से आपका ब्याज दर कम हो जाएगा।
5) एनआरआई होम लोन
यह लोन एनआरआई लोगों के लिए है लेकिन इसके लिए आपके पास मान्य पासपोर्ट होना चाहिए इस लोन के लिए वेतनदार और बिजनेसमैन दोनों अप्लाई कर सकते हैं इस लोन का ब्याज दर 8.20% से शुरू होता है।
6) प्रधानमंत्री आवास योजना
इस योजना के तहत सबको सब्सिडी प्रदान की जाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी लोन की मुद्दत 20 साल की होनी चाहिए।
IIFL होम लोन के फायदे
- कम डॉक्यूमेंट में और आसानी से होम लोन मिल जाता है
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलता है जो सरकार के द्वारा दिया जाता है
- लोन का अप्रूवल आप ऑनलाइन भी ले सकते हो और आप आईआईएफएल की सभी शर्तों को पूरा करते हो तो 25 मिनट में आपकी लोन अप्रूव हो जाएगी
- आईआईएफएल में वेतनदार हो या बिजनेसमैन हो कोई भी अप्लाई कर सकता है
- आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 75 साल तक होनी चाहिए जो दूसरी बैंक या फाइनेंस नहीं देती है
- कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप अपने लोन का स्टेटस जान सकते हैं
- इस लोन पर ग्राहकों को टैक्स बेनिफिट दिया जाता है
- अगर आप आईआईएफएल होम लोन के बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो कस्टमर केयर नंबर(1860-267-3000) पर कॉल लगाकर जान सकते हो
- आईआईएफएल उन लोगों को भी होम लोन देता है जिसके पास इनकम प्रूफ नहीं होता है
IIFL मैं लोन अप्लाई के डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ऐड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, गैस बिल, पासपोर्ट, रेंट एग्रीमेंट, बिजली का बिल कोई भी )
- इनकम प्रूफ
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
IIFL में लोन के लिए अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले आपको आईआईएफएल की वेबसाइट iifl.com पर जाना होगा
- उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर होम लोन के ऑप्शन में जाना है उसमें सभी प्रकार की होम लोन योजनाएं दिखाई देगी
- उसमें से आप जिस भी योजना पर होम लोन लेना चाहते हो उस पर क्लिक कीजिए
- क्लिक करने के बाद उस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको दिखाई देगी
- आपको अगले पेज पर अप्लाई नऊ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
- फॉर्म ओपन होगा और उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरिए और फॉर्म सबमिट कीजिए
- बाद IIFL के प्रतिनिधि आपका संपर्क करेंगे और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे
- अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो सिर्फ 25 मिनट में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
iifl home loan customer care number
Corporate Office Address: IIFL Finance Limited, 802, 8th Floor, Hubtown Solaris,N. S. Phadke Marg, Vijay Nagar, Andheri East, Mumbai – 400 069.
Registered Office: IIFL House, Sun Infotech Park, Road No. 16V, Plot No. B-23, Thane Industrial Area, Wagle Estate, Thane, 400604.
also more: SBI Car Loan details in Hindi
आई आई एफ एल कस्टमर केयर नंबर
Iifl कस्टमर केर नंबर 1860-267-3000, 7039-050-000 है और कोल करने का Time: 9:30 AM to 6 PM है Closed on: Saturday, Sunday and Public Holidays
ऊपर बताई गई सब डिटेल IIFL से होम लोन कैसे ले उसके बारे में थी अगर आप इससे भी ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो आपके नजदीक में जहां पर भी आईआईएफएल है वहां जाकर जान सकते है।
आशा है कि आप को मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ऐसे ही कई आर्टिकल आपको मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगे जो आपके काफी काम आ सकते हैं इसलिए दोस्तों आप मेरी वेबसाइट की विजिट अवश्य कीजिए।