एचडीएफसी होम लोन ब्याज दर । HDFC bank home loan in Hindi

होम लोन HDFC bank home loan in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे HDFC बैंक के होम लोन के रिच प्रोडक्ट के बारे में तो दोस्तों आपने होम लोन के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि HDFC बैंक में होम लोन की रिच नाम की प्रोडक्ट है दोस्तों इस प्रोडक्ट से छोटे-मोटे बिजनेस वाले और छोटी मोटी नौकरी करने वाले लोगों को होम लोन मिलता है।

अगर आप HDFC बैंक के इस प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हो तो मेरा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें ताकि अगर आपको या फिर आपके आसपास किसी को होम लोन लेनी हो तो आप इस प्रोडक्ट के बारे में बता सके तो चलो दोस्तों आगे बढ़ते है।

HDFC बैंक होम लोन की रिच प्रोडक्ट

यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है जिन लोगों के पास कम डॉक्यूमेंट है और लोन लेना चाहते है।

इस प्रोडक्ट में लोन का ब्याज दर 8.75% से लेकर 14% तक है लेकिन वह ब्याज दर जैसे आपके डॉक्यूमेंट होते हैं।  उसके हिसाब से मिलता है वैसे तो HDFC बैंक का होम लोन का ब्याज दर 6.70% से शुरू होता है लेकिन वह ब्याज दर उन लोगों के लिए है जिनके पास सब डॉक्यूमेंट कंप्लीट है।

HDFC बैंक की होम लोन की रिच प्रोडक्ट में आप कम इनकम के साथ होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो और इस प्रोडक्ट में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलता है।

इस प्रोडक्ट में सब्जी की दुकान वाले, सलून वाले, फास्ट फूड वाले, छोटी मोटी लारी दुकान वाले वैसे लोग जिनके पास इनकम के कम डॉक्यूमेंट है वह लोग इस प्रोडक्ट में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

कम डॉक्यूमेंट में होम लोन

इस लोन के अप्लाई के लिए आपकी आयु 21 साल से लेकर 65 साल के बीच में होनी चाहिए और आप भारत के निवासी होने चाहिए।

लोन की मुद्दत 30 साल तक होती है लेकिन अगर टॉप अप लोन है तो लोन की मुद्दत 15 साल तक की होती है।

होम लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 2% + GST है यह फीस वेतनदार और बिजनेसमेन दोनों के लिए है।

इस लोन के लिए अगर आप वेतन दार है तो आपकी महीने की इनकम 10000 होनी चाहिए और अगर आप बिजनेसमैन है तो वार्षिक इनकम 2 लाख होनी चाहिए।

यह प्रोडक्ट में आपको मकान के वैल्यूएशन के 80% तक लोन मिलता है।

HDFC बैंक के रिच प्रोडक्ट के फायदे

  • इस प्रोडक्ट से कम डॉक्यूमेंट वाले लोगों को भी लोन मिलता है
  • यह लोन लेने के बाद अगर आपको किसी काम से पैसे की जरूरत हो तो आप टॉप अप लोन भी ले सकते है
  • इस प्रोडक्ट से लोन लेने के लिए आप अगर वेतन दार है तो 1 साल पुराना कंटिन्यूटी प्रूफ चाहिए और अगर बिजनेसमैन है तो 2 साल पुराना कंटिन्यूटी प्रूफ चाहिए जो काफी फायदेमंद है
  • रिच प्रोडक्ट से कम डॉक्यूमेंट वाले व्यक्ति भी होम लोन ले सकते है
  • कम सैलरी वाले व्यक्ति जिसके पास फॉर्म नंबर 16 नहीं आता है वह भी लोन ले सकते है
  • HDFC बैंक की रिच प्रोडक्ट ऐसी प्रोडक्ट है जो दूसरी बैंक या फाइनेंस में एफोटेबल कहते हैं जिसमें कम डॉक्यूमेंट वाले लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन दूसरी एफोटेबल फाइनेंस के हिसाब से कम ब्याज दर है
  • यह लोन लेने के बाद बैंक के साथ आपका रिलेशन अच्छा होने से कई तरह के ऑफर मिलते है
  • आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलता है

रिच प्रोडक्ट से लोन लेने के लिए वेतन दार के जरूरी डॉक्यूमेंट

आईडी प्रूफ

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड

ऐड्रेस प्रूफ ( कोई भी एक )

  1. आधार कार्ड
  2. इलेक्शन कार्ड
  3. इलेक्ट्रिक बिल
  4. गैस पासबुक
  5. बैंक स्टेटमेंट
  6. पासपोर्ट

इनकम प्रूफ ( कोई भी एक )

  1. 6 महीने की सैलरी स्लिप
  2. फॉर्म नंबर 16
  3. 1 साल का स्टेटमेंट जिसमें सैलरी आती हो
  4. कंपनी द्वारा दिया गया लेटर पैड

अन्य डॉक्यूमेंट

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  3. चेक

रिच प्रोडक्ट से लोन लेने के लिए बिजनेसमैन के जरूरी डॉक्यूमेंट

आईडी प्रूफ

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड

ऐड्रेस प्रूफ ( कोई भी एक )

  1. आधार कार्ड
  2. इलेक्शन कार्ड
  3. इलेक्ट्रिक बिल
  4. गैस पासबुक
  5. बैंक स्टेटमेंट
  6. पासपोर्ट

इनकम प्रूफ ( कोई भी एक )

  1. 2 साल के आईटी रिटर्न प्रॉफिट एंड लॉस और बैलेंस शीट के साथ
  2. 1 साल का करंट अकाउंट

अन्य डॉक्यूमेंट

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  3. चेक
  4. गुमास्ता लाइसेंस

also more: SBI Car Loan details in Hindi 

दोस्तों ऊपर बताई गई सब डिटेल HDFC बैंक से रिच प्रोडक्ट से होम लोन कैसे ले उसके बारे में थी दोस्तों अगर आप इससे भी ज्यादा जानकारी जानना चाहते हो तो आपके नजदीक में जहां पर भी HDFC बैंक है वहां जाकर जानकारी लीजिए।

आशा है कि आप को मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ऐसे ही कई आर्टिकल आपको मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगे जो आपके काफी काम आ सकते हैं इसलिए दोस्तों आप मेरी वेबसाइट की विजिट अवश्य कीजिए।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *