Canara Bank Gold Loan Hindi । केनरा बैंक गोल्ड लोन ब्याज दर

केनरा बैंक गोल्ड लोन ब्याज दर

दोस्तों आप गोल्ड के बारे में तो जानते ही होगे गोल्ड यानी कि सोना हमारे भारत में गोल्ड के बारे में सब लोग जानते है। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा कि जो गोल्ड के बारे में नहीं जानता हो दोस्तों ज्यादातर गोल्ड सबके पास होता है क्योंकि हमारे देश में जब शादी होती है तब गोल्ड का उपयोग होता है और सबको गोल्ड पहनना अच्छा लगता है और गोल्ड की कीमत भी ज्यादा होती है। तो आज हम केनरा बैंक गोल्ड लोन के बारेमे जानेगे।

गोल्ड लोन क्या है

नकदी संकट से जूझ रहे लोगों के लिए Gold loan एक बेहतर विकल्प है। इस तरह के लोन से छोटे व्यवसाय के मालिकों को अस्थायी तौर फौरी राहत मिलती है। टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन कहते हैं, ‘Banks या NBFCs से लोन ले सकते हैं। बैंक बेहतर ब्याज दर दे सकता है जबकि, NBFCs ज्यादा मात्रा में उधार दे सकते है।

Canara Bank Gold Loan Ke Mein Jankari

लेकिन दोस्तों अब अगर आप मुसीबत में हो और आपको पैसे की जरूरत है और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे है। पर्सनल लोन भी नहीं मिल रही है तो दोस्तों तब आप गोल्ड पर लोन ले सकते है क्योंकि अब गोल पर भी लोन मिलती है।

आज हम इस आर्टिकल में केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले उसके बारे में जानेंगे तो दोस्तों अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हो या फिर गोल्ड लोन के बारे में जानकारी जानना चाहते हो तू मेरा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।

गोल्ड लोन आपको बिना कोई परेशानी से मिल जाती है और गोल्ड लोन के लिए ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है। इससे आपका काम तुरंत हो जाता है।

केनरा बैंक 7.35% के ब्याज दर पर 20 लाख तक गोल्ड लोन देती है और उसकी प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 0.50% तक है लेकिन कम से कम 500 रुपया है और ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपए है।

दोस्तों केनरा बैंक में गोल्ड लोन की मुद्दत तीन प्रकार की है स्वर्ण ओवरड्राफ्ट योजना में 2 साल की है और स्वर्ण मैं 1 साल की है और स्वर्ण एक्सप्रेस मैं 6 महीने की है।

Canara Bank Gold लोन की ब्याज दर

बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर @10.70% है।

केनरा बैंक गोल्ड लोन के प्रकार

1) स्वर्ण लोन – स्वर्ण लोन की मुद्दत 12 महीने की होती है और इस लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 0.50% तक है लेकिन कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 5000 है।

2) स्वर्ण ओवरड्राफ्ट लोन – इस लोन की मुद्दत 2 साल की होती है और इस लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 0.50% तक है लेकिन कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 5000 है।

3) स्वर्ण एक्सप्रेस लोन – इस लोन की मुद्दत 6 महीने की है और इस लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 0.25% तक है।

केनरा बैंक गोल्ड लोन की विशेषता

  • कम डॉक्यूमेंट में और आसानी से गोल्ड लोन मिल जाता है
  • गोल्ड लोन का ब्याज दर काफी कम है इससे हमें काफी लाभ होता है
  • यह लोन लेकर हम पैसे कहीं भी खर्च कर सकते हैं इसके लिए किसी भी प्रकार की रोक-टोक नहीं होती है
  • केनरा बैंक गोल्ड लोन काफी कम प्रोसेसिंग फीस में देती है
  • यह लोन हमें कम से कम समय में मिल जाती है इसलिए हमारा काम आसानी से हो जाता है
  • इस लोन के लिए किसी भी प्रकार की वेरीफिकेशन नहीं होती है गोल्ड देने के बाद मिल जाती है
  • अगर हमें कहीं पर लोन नहीं मिल रहा है और हम फिर गोल्ड लोन लेते हैं उसकी वजह से हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है इसलिए फिर बाद में दूसरी कोई लोन लेनी हो तो आसानी से मिल जाती है
  • इस लोन की वजह से हमें बैंक की तरफ से पर्सनल लोन की ऑफर भी मिल सकती है
  • गोल्ड लोन में किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है हमारा गोल्ड बैंक में सुरक्षित होता है
  • यह लोन 18 साल से ऊपर के सब लोगों को मिलता है

गोल्ड लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. केनरा बैंक में आपका खाता
  5. गोल्ड
केनरा बैंक गोल्ड लोन ब्याज दर

Canara Bank Gold Loan Kaise Le | केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

  • गोल्ड लोन लेने के लिए आप आपके नजदीक में जहां पर भी केनरा बैंक है वहां पर जाकर गोल्ड लोन ले सकते है
  • अगर आप बैंक में नहीं जाना चाहते हो तो आप ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए अर्जी कर सकते हो ऑनलाइन अर्जी करने से बैंक में से अधिकारी आपके घर आएंगे और फिर आपको लोन के बारेमे जानकारी देंगे
  • गोल्ड लोन देने से पहले आपके गोल्ड की जांच की जाएगी जिसके आधार पर आप की गोल्ड की कीमत निकाली जाएगी
  • आपके गोल्ड का भाव जब आप लोन ले रहे हो उसके अगले दिन जो भाव गोल्ड का होगा उस भाव पर आपके गोल्ड की वैल्यूएशन निकलेगी और वह वैल्यूएशन के हिसाब से आपको लोन मिलती है
  • आरबीआई के मुताबिक आपको आपके गोल्ड के वैल्यूएशन के 75% तक लोन मिलता है
  • गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग फीस आपकी लोन अमाउंट में से कट के आपको लोन मिलती है
  • सब प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको लोन आपके खाते में मिल जाता है

Official site: https://canarabank.com/

ऊपर बताई गई सब डिटेल केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले उसके बारे में थी लेकिन दोस्तों अगर आप इससे भी ज्यादा जानकारी जानना चाहते हो तो आपके नजदीक में जहां पर भी केनरा बैंक है वहां जाकर जान सकते हो।

also more:

आशा है कि आप को मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ऐसे ही कई आर्टिकल आपको मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगे जो आपके काफी काम आ सकते हैं इसलिए दोस्तों आप मेरी वेबसाइट की विजिट अवश्य कीजिए।

हमारी वेबसाइट पर आपको पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, e-mudra लोन, एटीएम से लोन, क्रेडिटबी एप से लोन, महिला ग्रुप लोन, ऑटो लोन, टू व्हीलर लोन, तबेला लोन,Buddy loan, बजाज कार्ड से लोन, यूनियन बैंक से लोन वैसी कई लोनो के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके काम आ सकती है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *