बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले | ग्रुह फाइनेंस से कम डॉक्यूमेंट में होम लोन कैसे ले

बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले

हेलो दोस्तों कैसे है आप आज में आपको बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले उसके बारेमे कुछ जानकारी बताऊंगा तो इसके लिए मेरा अर्टिकल जरुर पढ़े ।

पिछले कई सालों से बंधन बैंक के साथ जुड़ गई है और हमारी लोन ग्रुह फाइनेंस की जगह बंधन बैंक में होती है और अभी ग्रुह फाइनेंस का जहां पर ऑफिस है वहां पर उसका नाम बदलकर बंधन बैंक रख दिया है ।

ग्रुह फाइनेंस से होम लोन कैसे ले उसकी जानकारी के लिए आप मेरा आर्टिकल जरूर पढ़ें क्योंकि ग्रुह फाइनेंस अगर आपके पास कम डॉक्यूमेंट है इनकम के तो भी आपको होम लोन देता है ।

ग्रुह फाइनेंस की होम लोन में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलता है ग्रुह फाइनेंस की होम लोन की जानकारी ।

बंधन बैंक लोन कैसे ले | Bandhan Bank Home Loan Hindi

ग्रुह फाइनेंस मैं होम लोन लेने के लिए अगर आप कम सैलरी में जॉब करते हो और उस सैलरी का पैसा कैसे आता है और आपके फैमिली में दूसरे लोग भी जॉब करते हो तो उनकी इनकम लेकर भी आपको होम लोन देती है जो दूसरी बैंक के कम सैलरी पर नहीं देती है ।

ग्रुह फाइनेंस आपको अगर आप बिजनेस कर रहे हो और उस बिजनेस के आपके पास डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आपको होम लोन देता है ।

ग्रुह फाइनेंस मैं आपको हम लोन लेने के लिए आपके मकान का मॉर्गेज करवाना पड़ता है ।

ग्रुह फाइनेंस मिल्क इनकम और खेती की इनकम पर भी होम लोन देता है और इससे हमें होम लोन लेने में आसानी हो जाती है ।

ग्रुह फाइनेंस सब इनकम मिलाकर लोन दे सकती है जैसे कि आपकी इनकम 5000 है और आपकी वाइफ की इनकम 5000 है इन दोनों को मिलकर अगर आपकी लोन ज्यादा नहीं हो रही हो तो आप अपने माता-पिता की इनकम भी लोन में ले सकते हो उससे आपकी होम लोन आप जितनी चाहे उतनी हो सकती है ।

ग्रुह फाइनेंस होम लोन कैसे ले | Gruh Finance Home Loan

ग्रुह फाइनेंस वाले आपको पेंशन पर भी होम लोन देते हैं और अगर साथ में केस सैलरी हो तो वह भी गिनते हैं जो ज्यादातर बैंक के पेंशन इनकम और केस सैलरी की इनकम वह सब नहीं गिनती इसलिए ग्रुह फाइनेंस लोन कराना आसान है ।

ग्रुह फाइनेंस होम लोन के लिए अगर आपके कोई डॉक्यूमेंट में आपका रेसीडेंसी एड्रेस प्रूफ नहीं आता है तो रेंट एग्रीमेंट करवाकर चल जाता है ।

ग्रुह फाइनेंस मैं अगर आपके प्रॉपर्टी का कोई पुराना दस्तावेज खो गया है तो भी ऑनलाइन हो सकती है ।

ग्रुह फाइनेंस मैं होम लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 साल तो होनी चाहिए उससे कम आयु होगी तो आपको ग्रुह फाइनेंस से होम लोन नहीं मिल सकता है ।

ग्रुह फाइनेंस मैं लोन का ब्याज दर 8.5% शुरू होता है और ग्रुह फाइनेंस आपको 30 साल तक का लोन देता है ।

ग्रुह फाइनेंस कौन-कौन सी होम लोन देते हैं

1) सुरक्षा होम लोन –

  • इस लोन को आप नया मकान खरीदने के लिए या फिर आपके पास प्लॉट है तो उस प्लॉट पर मकान बनाने के लिए मिलता है ।
  • यह लोन आपको आपके मकान के वैल्यूएशन के 90% तक मिल सकता है लेकिन इसमें आवेदन करने के लिए आपको आय प्रमाण पत्र देने अनिवार्य है ।
  • यह लोन आपको कम से कम 5 साल तक और ज्यादा से ज्यादा 30 साल तक मिल सकता है इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए तब आप को लोन मिल सकता है ।
  • सुरक्षा होम लोन का ब्याज दर 8.5% से 11.75% तक होता है लेकिन वह आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से मिलता है ।

2) सजावट होम लोन

  • यह लो ना आपको आपके पास मकान है और उस मकान कि आप मरम्मत करवाना चाहते हो उसके लिए मिलती है ।
  • इस लोन को आप आपके मकान का जो मरम्मत करवा रहे हो उसका जो खर्च होता है उसके 80% तक मिलता है ।
  • इस्लाम को आप कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 15 साल तक ले सकते हो और इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए तब आप यह लोन ले सकते हैं ।
  • सजावट होम लोन का ब्याज दर 9.25% से 11.75% तक होता है लेकिन आपको ब्याज दर आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से मिलता है ।

Also more: पर्सनल लोन क्या है

सु-आवास होम लोन

  • यह लो ना पक्का या अर्ध पक्का बनवाने के लिए ले सकते हैं
  • सु-आवास होम लोन का ब्याज दर 11.5% से 13.5% तक होता है

4) सुविधा होम लोन

  • इस होम लोन को लेने के लिए आपके पास अगर इनकम के पर्याप्त डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आपको मिल सकती है ।
  • यह लोन आप कोई मकान खरीदना चाहते हो तो उसके लिए और अगर आपके पास कोई प्लॉट है या प्लॉट खरीद कर उस पर मकान बनाना चाहते हो तो यह लोन मिल सकती है ।
  • यह लोन आपको आपके मकान के वैल्यूएशन के 90% तक मिल सकती है ।
  • इस लोन को आप कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल तक ले सकते हो और इस लोन को लेने के लिए आपकी आयु 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए तो ही आपको यह लोन मिल सकता है ।
  • सुविधा होम लोन का ब्याज दर 8.75% से 12% तक होता है लेकिन आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से मिलता है ।

ग्रुह फाइनेंस मैं होम लोन लेने के डॉक्यूमेंट

  1. पान कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. इनकम प्रूफ

इन सब जानकारी से आप ग्रुह फाइनेंस से होम लोन की अप्लाई कर सकते हो और ज्यादा जानकारी के लिए आप आपके नजदीक में जहां पर भी ग्रुह फाइनेंस है वहां जाकर जानकारी लीजिए और फिर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो ।

एक बात का खास ध्यान रखें कि ग्रुह फाइनेंस अभी बंधन बैंक के साथ जुड़ गई है इसलिए उसका नाम बदलकर बंधन बैंक होम लोन कर दिया है । आपको मेरा बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले वाला पढने के लिए धन्यवाद ।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *