अगर आप एक्सिस बैंक से कार लोन लेना चाहते हो तो मेरा आर्टिकल जरूर पढ़े इस आर्टिकल में मैं आपको कौन-कौन सी कार लोन होती है किस किस को मिल सकती है वह सब बताऊंगा ताकि आपको एक्सिस बैंक से कार लोन लेने में आसानी हो।
आप कार खरीदना चाहते हो और आपके पास पैसे नहीं है और उसके लिए आप जो लोन करवाते हो उस लोन को कार लोन कहते हैं।
दोस्तों कार लोन लेने में हमें ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं देने पड़ते और आसानी से हो जाती है।
एक्सिस बैंक से कार लोन कैसे ले । Axis Bank Car Loan Kaise Le
कार लोन की मुद्दत 12 महीने से लेकर 84 महीने तक होती है और कम से कम 1 लाख तक लोन लेनी पड़ती है।
दोस्तों अगर आपको कार बेचनी हो तो आपको पहले लोन का पेमेंट करना पड़ेगा उसके बाद ही आप कार बेच पाओगे वरना एनओसी लेटर आपको नहीं मिलेगा इसलिए अगर आपको एनओसी लेटर चाहिए तो लोन का पेमेंट पूरा भर देना पड़ेगा उसके बाद ही आपको एनओसी लेटर मिलता है।
एक्सिस बैंक में कार लोन के प्रकार
- न्यू कार लोन
- समांतर कार लोन
- पूर्व मालिकी कार लोन
न्यू कार लोन
आप नई कार खरीदना चाहते हो और उस के ऊपर लोन लेना चाहते हो तो उसे न्यू कार लोन कहते हैं।
एक्सिस बैंक न्यू कार पर 100% फंडिंग करती है और ब्याज दर 7.45% से 14.50% तक रहेगा लेकिन वह आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से आपको मिलेगा।
समांतर कार लोन
- समांतर कार लोन यानी कि अगर आपके कार पर पहले से लोन चल रही है और आप उस कार पर और ज्यादा लोन लेना चाहते हो तो उसे समांतर कार लोन कहते हैं।
- समांतर कार लोन आपको आपकी जो पहले लोन चल रही है उसके 50% तक मिल सकती है।
- समांतर लोन लेकर आप कैसे कहीं भी खर्च कर सकते हो उसके लिए बैंक आपको कुछ पूछ नहीं सकता है।
पूर्व मालिक की कार लोन
पूर्व मालिक की कार लोन यानी कि आप कोई दूसरे व्यक्ति के पास कार है और वह कर आप खरीदना चाहते हो तो उसे पूर्व मालिक की कार लोन कहते हैं जो न्यू कार नहीं होती है।
यह कार आप 10 साल पुरानी नहीं खरीद सकते हो अगर पुरानी हुई तो लोन नहीं मिल सकती है।
एक्सिस बैंक पुरानी कार पर 85% से 95% तक लोन देती है लेकिन उसके कंडीशन के हिसाब से लोन देती है।
पूर्व मालीकी कार लोन की मुद्दत 5 साल तक होती है।
एक्सिस बैंक से कार लोन लेने के फायदे
- एक्सिस बैंक न्यू कार पर ऑन रोड कीमत के 100% तक लोन देती है
- अगर आपकी कार लोन की स्थिति अच्छी है तो अगर आप उस कार पर और लोन लेना चाहते हो तो भी मिलता है
- कार लोन लेने से एक्सिस बैंक आपको कई ऑफर देती है
- पुरानी कार पर भी लोन देती है लेकिन 10 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए
- एक्सिस बैंक में आप पार्ट पेमेंट कर सकते हैं पार्ट पेमेंट यानी कि अगर आपके पास पैसे आए तो आप अपनी लोन में भर सकते हो
- आप एक्सिस बैंक में कार लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हो
एक्सिस बैंक से कार लोन किस किस को मिल सकता है।

आप कोई जॉब करते हो तो आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए तो ही आप को लोन मिल सकता है।
बिजनेसमैन हो तो आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए।
लोन लेने के लिए वार्षिक इनकम 240000 होनी चाहिए और अगर आप जॉब करते हो तो 1 साल का कंटिन्यूटी प्रूफ चाहिए और बिजनेस करते हो तो 2 साल का कंटीन्यूटी प्रूफ चाहिए तो ही आप को लोन मिल सकती है।
सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपकी कोई और लोन चल रही हो तो उसका कोई हफ्ता बाउंस नहीं होना चाहिए अगर बाउंस हुआ होगा तो आप लोन नहीं मिल सकता है।
कार लोन एक लाख से कम नहीं मिलता है और अगर आप पुरानी कार खरीद रहे हो तो 10 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि 10 साल से ज्यादा पुरानी हुई तो एक्सिस बैंक कार लोन नहीं देता है।
समांतर कर लो तब मिलता है जब आपकी अभी की जो कार लोन है उसकी स्थिति अच्छी हो वरना समांतर कार लोन नहीं मिलती है।
कार लोन के लिए नौकरियात के जरूरी डॉक्यूमेंट
- पान कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- महीने की सैलरी स्लीप
- 5)फॉर्म नंबर 16
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट सैलरी अकाउंट का
कार लोन के लिए बिजनेसमैन के जरूरी डॉक्यूमेंट
- पान कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- गुमास्ताधारा प्रमाण पत्र
- आईटी रिटर्न
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
दोस्तों ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट से आप एक्सिस बैंक में कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो
Also More: टू विलर लोन कैसे ले
एक्सिस बैंक से ऑटो लोन कैसे लें
कार लोन के लिए आप ऑनलाइन भी अपने कर सकते हो और ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हो ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में है तो आप नेट बैंकिंग मैं जाकर भी अप्लाई कर सकते हो।
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपके नजदीक में जहां पर भी एक्सिस बैंक है वहां जाकर आप अप्लाई कर सकते हो।
दोस्तों यह थी एक्सिस बैंक से कार लोन कैसे लें उसकी जानकारी इससे भी अधिक जानकारी आप जानना चाहते हो तो आपके नजदीक में जहां पर भी एक्सिस बैंक है वहां जाकर जान सकते हो।
अगर आप होम लोन, पर्सनल लोन, तबेला लोन ऐसी कई लोगों के बारे में जानकारी लेना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट पर जाकर जान सकते हो। एक्सिस बैंक से कार लोन कैसे ले वाला आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद ।