loan

क्या आपको तबेला लोन की आवस्यकता है! तो जानिए कैसे मिलेगी डेयरी लोन २०२४

दोस्तों अगर आप तबेला लोन या डेयरी लोन लेंना चाहते हो तो मेरा आर्टिकल जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में आपको तबेला लोन या डेयरी लोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

डेयरी लोन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और उसकी प्रोसेस क्या है वह सब जानकारी नीचे दी गई है।

तबेला लोन और डेयरी लोन किसे कहते हैं अगर आप आपके पास गाय और भैंस है और उस गाय और भैंस पर आप लोन लेना चाहते हो तो उस लोन को तबेला लोन या डेयरी लोन बोलते हैं।

Tabela Loan Kaise Le

  • तबेला लोन या डेयरी लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपके पास गाय या भैंस होना जरूरी है वरना आपको यह लोन नहीं मिल सकती है।
  • तबेला लोन या डेयरी लोन लेने के लिए आपके पास दो से ज्यादा गाय या भैंस होनी चाहिए तो ही आप को लोन मिल सकता है।
  • तबेला लोन या डेयरी लोन लेने के लिए अगर आपके पास गाय है तो उस गाय का दूध 7 लीटर से ज्यादा होना चाहिए और अगर भैंस है तो उसका दूध 8 लीटर से ज्यादा होना चाहिए तो ही आप को लोन मिल सकता है।
  • तबेला लोन या डेयरी लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से अधिक और 65 साल से कम होनी चाहिए तो आप लोन की अप्लाई कर सकते हो।
  • तबेला लोन या डेयरी लोन आपको एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक जैसी वगेरे बैंक यह लोन दे सकती है।
  • यह लोन लेने के लिए आप जिस जगह से लोन के लिए आवेदन कर रहे हो उस जगह का आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए तो ही आप अप्लाई कर सकते हो।
  • आपके पास पशुओं के लिए जमीन होनी चाहिए 5 पशुओं के लिए 25 एकड़ जमीन होनी चाहिए अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप किराए पर ले सकते हैं।
  • अगर आपने पहले कहीं पर लोन लिया है और उस लोन का पेमेंट टाइम सर नहीं भरा है और उसकी वजह से आपका सिबिल खराब है तो आपको तबेला लोन या डेयरी लोन नहीं मिल सकती है।

Dairy Loan in Hindi

  • तबेला लोन या डेयरी लोन में आपको 25% से 33% तक सबसीडी मिलता है और इससे आपको फायदा होता है
  • तबेला लोन या डेयरी लोन मैं आपको कभी भी लॉस नहीं होता क्योंकि देश में हर जगह दूध की मांग होती है
  • तबेला या डेयरी बिज़नेस मैं अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हो तो भी यह बिजनेस कर सकते हो और मुनाफा कमा सकते हो
  • तबला या डेयरी बिज़नेस मैं आप गाय-भैंसों के गोबर को हम इस्तेमाल कर सकते हैं उसे अपने खेतों में या फिर किसी को बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं
  • तबेला या डेयरी बिज़नेस में हमें मजदूरों की जरूरत हो तो उसके लिए मजदूर आसानी से मिल जाते हैं क्योंकि उसमें ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते तो भी चलता है और वैसे लोग गांव में ज्यादा मिल जाते हैं
  • तबेला या डेयरी बिजनेस में हम जो हमारी गाय भैंस का दूध बेचते हैं उस सरकारी जगह से भी हमें कई सारे फायदे मिलते हैं
  • हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो तबला या डेयरी का बिजनेस करते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाते हैं

डेयरी लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

  • एप्लीकेशन फॉर्म यह फॉर्म आपको बैंक में ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते हो
  • आपके पहचान के लिए पान कार्ड, आधार कार्ड
  • जिस बैंक में आपका खाता है उस खाते का 1 साल का स्टेटमेंट
  • अगर आपकी कोई लोन चल रही है तो उस लोन का स्टेटमेंट
  • जहां पर आप तबेला या डेयरी खोलना चाहते हो उस जगह का आपका मूल निवास पत्र होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन डॉक्यूमेंट के अलावा आपको आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जाना पड़ेगा कि आप यह लोन किस लिए लेना चाहते हो और कितने सालों में भर दोगे वह सब डिटेल एक कागज में लिख कर आपको उस कागज के नीचे साइन करनी पड़ेगी और वह बैंक में देना पड़ेगा।

ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप तबेला लोन या डेयरी लोन के लिए बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हो।

Also more: बंधन बैंक होम लोन

डेयरी लोन कैसे लें

लोन लेने की प्रोसेस

तबेला लोन या डेयरी लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर या फिर ऑनलाइन से तबेला लोन या डेयरी लोन का फॉर्म लेकर उसे भरना पड़ता है।

फॉर्म भरने के बाद आप अपने नजदीकी बैंक में फॉर्म और आपके डॉक्यूमेंट बैंक के कर्मचारी को देखकर आप उसकी प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हो।

जब आप अपने डॉक्यूमेंट और फॉर्म बैंक में जमा करवाते हो उसके बाद बैंक वाले आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करते हैं और आप जिस जगह तबेला या डेयरी खोलना चाहते हो वहां भी वेरिफिकेशन करते हैं।

वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप को बैंक में बुलाया जाता है और आपको सवाल जवाब करते हैं और उस सवाल जवाब में अगर आप गलत निकले तो आपकी लोन रिजेक्ट कर देते हैं और अगर आप सही निकले तो आपकी लोन को अप्रूव कर देते हैं।

आपकी लोन अप्रूव करने के बाद आपकी लोन का पेमेंट आपने जो बैंक स्टेटमेंट दिया है उस खाते में ट्रांसफर कर देते हैं या फिर उस खाते का आपको चेक देते हैं।

आपकी लोन आपको ज्यादा से ज्यादा 7 साल में पूरी करनी पढ़ती है और आपको लोन आपकी गायों और भैंसों के हिसाब से मिलती है अगर आपके पास गाय या भैंस कम है और आप ज्यादा लोन मांगते हो तो वह नहीं मिलती है।

यह थी तबेला लोन या डेयरी लोन के बारे में जानकारी और इससे भी ज्यादा आप जानना चाहते हो तो आपके नजदीक में जहां पर भी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक है तो वहां जाकर तबेला लोन या डेयरी लोन की जानकारी ले सकते हो और अप्लाई भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *